T20 World Cup 2024 में कैसे अमेरिका ने रचा था पाकिस्तान के लिए चक्रव्यूह, PAK मूल के अमेरिकी पेसर अली खान ने खोले राज
ICC T20 World Cup 2024 के लीग राउंड में पाकिस्तान को अमेरिका के खिलाफ सुपर ओवर में हार का सामना करना पड़ा था। टी20 वर्ल्ड कप इतिहास का इसको सबसे बड़ा उलटफेर माना गया था। इस मैच में मिली हार से पाकिस्तान का सफर लीग राउंड में ही खत्म हो गया था और ग्रुप-ए से इंडिया और अमेरिका ने सुपर-8 के लिए क्वॉलिफाई किया था। पाकिस्तान के खिलाफ मैच को लेकर पाकिस्तानी मूल के अमेरिकी तेज गेंदबाज अली खान ने कुछ अहम बातें बताई हैं। उन्होंने बताया कि किस तरह से टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले अमेरिका ने पाकिस्तान के खिलाफ चक्रव्यूह रच लिया था। अली खान ने कहा कि पाकिस्तान ऐसी टीम है, जो या तो सामने वाली टीम को तबाह कर देती है या फिर खुद गिर जाती है और उस दिन पाकिस्तान की टीम खुद गिर गई थी।
अली खान ने टाइम्स ऑफ कराची पर पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर राशिद लतीफ से बातचीत के दौरान ये सब बातें कहीं। राशिद लतीफ ने कहा कि पूरा पाकिस्तान आप से नाराज है, इस पर अली खान ने जवाब में कहा, ‘पूरा पाकिस्तान तब मेरे से ज्यादा नाराज होता, अगर मैं सुपर ओवर डालता, लेकिन उन्होंने मुझे बॉल नहीं दिया सुपर ओवर में, लेकिन वो भी अच्छा हुआ, वरना पाकिस्तान आना मेरा बंद हो जाता। पाकिस्तान वाला मैच काफी इमोशनल मैच था, काफी बड़ी टीम है, हम इतनी बड़ी टीम के साथ खेले नहीं थे और सीधा टी20 वर्ल्ड कप में खेलने उतर रहे थे।’
टीम इंडिया को बैक कर रहे हैं रिचर्ड्स, विराट को लेकर की भविष्यवाणी
‘भारत-पाकिस्तान में से हमने पाकिस्तान को चुना था’
अली खान ने आगे कहा, ‘पहले हम कनाडा के साथ खेले, लेकिन उनके साथ तो हम खेलते रहते हैं। लेकिन जो मेन मुकाबला था, वो पाकिस्तान के खिलाफ था। उनके पास इतने बड़े-बड़े प्लेयर बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान और फखर आजम… शाहीन अफरीदी… नाम सुनकर ही ऐसा लगता था कि… लेकिन टी20 वर्ल्ड कप से पहले जो बांग्लादेश के खिलाफ हमारी सीरीज हुई थी, जहां हम 2-1 से जीते थे, मुझे लगता है उससे टीम को काफी कॉन्फिडेंस मिला था।’
सेमीफाइनल में पहुंचा SA तो कप्तान एडेन मार्करम ने ली राहत की सांस
‘पाक बैटर्स का इंटेंट था जीरो’
अली खान ने कहा, ‘टी20 वर्ल्ड कप 2024 जो हमारे मैच थे, पहला कनाडा के साथ, फिर पाकिस्तान के साथ और फिर इंडिया और आयरलैंड के साथ… हमने सोचा था कि कनाडा को तो हमने हरा देना है और दूसरा मैच हमने आयरलैंड को हरा देना है। फिर मैच बचे थे इंडिया और पाकिस्तान… उसमें हमें पिक करना था कि कौन सी ऐसी टीम है, जिसके खिलाफ हम जीत दर्ज कर सकते हैं, तो वो पाकिस्तान थी। तो हम उस मैच में जब उतरे तो पहली बॉल से हम इस इरादे से उतरे थे। शादाब खान और बाबर आजम की जो पार्टनरशिप लगी थी, बस वही एक फेज में पाकिस्तान हमसे आगे था, उसके बाद मुझे लगता है कि हम लोग पूरे मैच में छाए रहे थे। मुझे लगता है कि हमारा बिलीफ उनसे काफी ज्यादा था। उन्होंने हमें हल्के में ले लिया था उस दिन, उनके बैटर्स का इंटेंट जीरो था, वो बहुत स्लो खेल रहे थे।’