T20 World cup : टूर्नामेंट में कैसा रहेगा भारत का बल्लेबाजी संयोजन? द्रविड़ ने ओपनिंग जोड़ी को लेकर कही ये बात
![](https://net4newsonline.in/wp-content/uploads/2024/05/ad6-min.jpg)
![T20 World cup : टूर्नामेंट में कैसा रहेगा भारत का बल्लेबाजी संयोजन? द्रविड़ ने ओपनिंग जोड़ी को लेकर कही ये बात T20 World cup 2024 : coach Rahul Dravid not ready to reveal cards on openers before match against Ireland](https://net4newsonline.in/wp-content/uploads/2024/06/T20-World-cup-टूर्नामेंट-में-कैसा-रहेगा-भारत-का.0.jpeg)
विराट कोहली-राहुल द्रविड़
– फोटो : BCCI
विस्तार
भारतीय टीम बुधवार को आयरलैंड के खिलाफ टी20 विश्व कप में अपने अभियान की शुरुआत करने उतरेगी। भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ अभ्यास मैच में यशस्वी जायसवाल की जगह संजू सैमसन को रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग के लिए उतारा था। तभी से इस पर चर्चा शुरू हो गई है कि क्या भारत इस टूर्नामेंट में अपने शीर्ष क्रम में बदलाव करेगा? मैच से ठीक पहले भारतीय टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने भी इसे लेकर चुप्पी तोड़ी, लेकिन अपने पत्ते खोलने से साफ मना कर दिया।