Published On: Sun, Jun 23rd, 2024

T20 WC 2024: इंग्लैंड की सेमीफाइनल में धाकड़ एंट्री, USA को सिखाई क्रिकेट की ABCD


ऐप पर पढ़ें

T20 WC 2024: इंग्लैंड टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन चुकी है। क्रिस जॉर्डन की एक ही ओवर में हैट्रिक सहित (चार विकेट) के बाद कप्तान बटलर ने (83) रनों की तूफानी पारी खेली। इसकी बदौलत इंग्लैंड ने रविवार को टी-20 विश्वकप में सुपर आठ ग्रुप 2 के मुकाबले में अमेरिका को रिकॉर्ड 10 विकेटों से हरा दिया। 116 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड के फिल सॉल्ट और कप्तान जॉस बटलर की सलामी जोड़ी ने आतिशी अंदाज में बल्लेबाजी की। दोनों ने 9.4 ओवर में 117 रन बनाकर 10 विकेट से मुकाबला जीत लिया। फिल सॉल्ट ने 21 गेंदों में 25 रन बनाये। वहीं जॉस बटलर ने 38 गेंदों में छह चौके और सात छक्कों की मदद से नाबाद 83 रनों की पारी खेली। अमेरिका का कोई भी गेंदबाज इन दोनों की बल्लेबाजी के आगे कामयाब नहीं हो सका।

इंग्लैंड ने जीता था टॉस

इससे पहले टी20 वर्ल्ड कप में बल्लेबाजी करने उतरी यूएसए को इंग्लैंड के गेंदबाजों ने 18.5 ओवर में 115 रन के स्कोर पर ढेर कर दिया। इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर अमेरिका को पहले बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया। बल्लेबाजी करने उतरी अमेरिका की शुरुआत खराब रही। पहले ही ओवर में रीस टॉप्ली ने एंड्रियस गौस (8) को आउट कर पवेलियन भेज दिया। इसके बाद छठें ओवर में सैम करन ने स्टीवन टेलर (12) को मोइन अली के हाथों कैच आउट करा दिया। नीतीश कुमार (30) और कप्तान ऐरन जोंस (10) को आदिल रशीद ने बोल्ड आउट किया। कोरी एंडरसन (29) और हरमीत सिंह (21) और मिलिंद कुमार (4) रन बनाकर आउट हुये। क्रिस जॉर्डन ने तीन बल्लेबाजों को (शून्य) पर आउट किया। 

क्रिस जॉर्डन का कारनामा

अमेरिका की टीम 18.5 ओवरों में 115 रन पर ढेर हो गई। इंग्लैंड की ओर से क्रिस जॉर्डन ने चार विकेट लिये। सैम करन और आदिल राशिद को दो-दो विकेट मिले। रीस टॉप्ली और लियम लिविंगस्टन ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया। क्रिस जॉर्डन इस विश्वकप में हैट्रिक लेने वाले दूसरे गेंदबाज हैं। इससे पहले पैट कमिंस दो बार यह कारनामा कर चुके हैं।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>