Syrian Civil War: सीरिया में फिर क्यों शुरू हुआ गृहयुद्ध, हमास-हिजबुल्ला के साथ इस्राइली जंग से क्या संबंध?


सीरिया में कहां किसका नियंत्रण?
– फोटो : Amar Ujala GFX/Janes
विस्तार
वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें
सीरिया फिर गृह युद्ध में फंस गया है। यहां राष्ट्रपति बशर अल-असद के खिलाफ विद्रोही गुटों ने जंग छेड़ दी है। यह 2016 के बाद सबसे बड़ा हमला है। बीते हफ्ते कट्टरपंथी संगठन हयात तहरीर अल-शाम (एचटीएस) और अन्य गुटों ने अलप्पो, इदलिब और हामा शहरों का रुख किया, जिससे संघर्ष बढ़ गया। हिंसक टकराव में सैकड़ों आम नागरिक हताहत हुए हैं, हजारों लोग विस्थापित होने के लिए मजबूर हुए हैं और अहम बुनियादी ढांचे को नुकसान पहुंचा है।
सीरिया में जारी संघर्ष का असर इसकी सीमा से परे भी है जिसमें अमेरिका, इस्राइल, ईरान और तुर्किये सहित अन्य बाहरी पक्ष भी शामिल हैं। सीरियाई राष्ट्रपति असद ने विद्रोहियों के हमले के लिए अमेरिका और अन्य पश्चिमी देशों को दोषी ठहराया है। नए संघर्ष ने पश्चिम एशिया में एक और हिंसक मोर्चे के खुलने की आशंका को बढ़ा दिया है, वह भी ऐसे समय में जब अमेरिका समर्थित इस्राइल, गाजा में हमास और लेबनान में हिजबुल्ला से लड़ रहा है।
आइये जानते हैं कि सीरिया में क्या हो रहा है? असद सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलने वाले विद्रोही कौन हैं? अब यह संघर्ष क्यों भड़क उठा है? क्या संघर्ष में बाहरी शक्तियां भी शामिल हैं?