Swachh Survekshan: कभी गंदगी के चलते फैले प्लेग ने ली लोगों की जान, आज कैसे स्वच्छता के शिखर पर पहुंचा सूरत
Share This
Tags
आगे पढ़ने के लिए लॉगिन या रजिस्टर करें
अमर उजाला प्रीमियम लेख सिर्फ रजिस्टर्ड पाठकों के लिए ही उपलब्ध हैं
विस्तार
मध्य प्रदेश में इंदौर और गुजरात का सूरत शहर इस साल संयुक्त रूप से देश के सबसे स्वच्छ शहर बने हैं। इंदौर को लगातार सातवीं बार देश के सबसे स्वच्छ शहर होने का खिताब मिला है। वहीं, डायमंड सिटी सूरत पहली बार स्वच्छता के शिखर पर पहुंचा है।
मध्य प्रदेश में इंदौर और गुजरात का सूरत शहर इस साल संयुक्त रूप से देश के सबसे स्वच्छ शहर बने हैं। इंदौर को लगातार सातवीं बार देश के सबसे स्वच्छ शहर होने का खिताब मिला है। वहीं, डायमंड सिटी सूरत पहली बार स्वच्छता के शिखर पर पहुंचा है।
आइये जानते हैं स्वच्छ सर्वेक्षण रिपोर्ट 2023 रिपोर्ट क्या है? सूरत को लेकर स्वच्छ सर्वेक्षण रिपोर्ट में क्या है? शहर ने यह उपलब्धि कैसे हासिल की? प्रशासन ने क्या कदम उठाए? लोगों की भूमिका क्या रही?