Suspicion Of Ragging In Medical College Nahan College Management Is Investigating At Its Own Level – Amar Ujala Hindi News Live


सांकेतिक तस्वीर।
– फोटो : अमर उजाला नेटवर्क
विस्तार
मेडिकल कॉलेज और अस्पताल नाहन में रैगिंग की आशंका को लेकर कॉलेज प्रबंधन ने जांच बिठा दी है। हालांकि, किसी छात्र की तरफ से रैगिंग की कॉलेज प्रबंधन को कोई शिकायत नहीं दी गई है। प्रशिक्षुओं को पढ़ा रहे एक चिकित्सक की तरफ से रैगिंग की आशंका जताने के बाद प्रबंधन अलर्ट हुआ है और तुरंत जांच बिठा दी।
सूत्रों के अनुसार मामला दो-तीन दिन पुराना बताया जा रहा है। कहा जा रहा है कि घटना भी मेडिकल काॅलेज कैंपस की नहीं है। हालांकि, पुख्ता जानकारी जांच के बाद ही सच्चाई सामने आ सकेगी। प्रबंधन किसी भी तरह की जानकारी मीडिया को देने से फिलहाल बच रहा है। मेडिकल काॅलेज के प्राचार्य डाॅ. राजीव तुली ने बताया कि रैगिंग की जांच को लेकर कमेटी बिठाई गई है। जांच के बाद ही तथ्य सामने आएंगे। वीरवार को मेडिकल काॅलेज में एंटी रैगिंग कमेटी की बैठक भी हुई।
9 महीने पहले सामने आ चुका रैगिंग का मामला
इसी साल मार्च में मेडिकल कॉलेज नाहन में कुछ जूनियर छात्रों से रैगिंग करने के मामले में 9 छात्रों को 45 दिन के लिए निलंबित कर दिया था। ये छात्र निलंबित अवधि के दौरान कक्षाएं तक नहीं लगा पाए थे। इतना ही नहीं प्रबंधन ने सभी 9 छात्रों पर 50-50 हजार रुपये जुर्माना भी लगाया गया था।