Supaul News: नेपाल के बुजुर्ग की ट्रक से कुचल कर मौत; दामाद के घर रहते थे, विरोध में एनएच जाम
Road accident: सिमराही नगर पंचायत स्थित धर्मपट्टी के समीप शादी समारोह से भोज खा कर लौट रहे नेपाल निवासी वाजिल को तेज रफ्तार ट्रक ने कुचल दिया। उसके कमर के नीचे का हिस्सा क्षत-विक्षत हो गया, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। .
Source link