{“_id”:”673b09556b1be86d6c06732d”,”slug”:”sukhu-govt-two-years-minister-jagat-singh-negi-was-made-the-program-organizing-in-charge-2024-11-18″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Sukhu Govt two years: मंत्री जगत सिंह नेगी को बनाया कार्यक्रम आयोजन प्रभारी”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
राज्य सरकार के दो वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने का समारोह 11 दिसंबर को बिलासपुर जिला के कहलूर स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में आयोजित किया जाएगा। मंत्री जगत सिंह नेगी को इस कार्यक्रम का आयोजन प्रभारी बनाया गया है। बता दें, प्रदेश सरकार ने निर्णय लिया है कि राज्य सरकार के दो वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने का समारोह 11 दिसंबर 2024 को बिलासपुर जिला के कहलूर स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में आयोजित किया जाएगा, इस समारोह में 25 हजार से अधिक लोग शामिल होंगे। मुख्यमंत्री ने इस समारोह को सफल बनाने के लिए अभी से तैयारियां शुरू करने के निर्देश दिए।
नंदलाल का कुशलक्षेम पूछा
उधर, मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने सोमवार को आईजीएमसी शिमला में सातवें राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष नंद लाल का कुशलक्षेम पूछा। इस अवसर पर राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी और विधायक हरीश जनारथा भी उपस्थित थे।