Success: दादी चाहती थी पोता करे देशसेवा, सेल्फ स्टड़ी को आधार बना दूसरे प्रयास में पास की यूपीएससी परीक्षा
Aditya Mohan Sinha
– फोटो : Amar ujala
विस्तार
UPSC: मुजफ्फरपुर के आदित्य मोहन सिन्हा ने यूपीएससी की परीक्षा में रैंक 29 लाकर अपना परचम लहराया है। परीक्षा पास करने के बाद आदित्य मोहन असिटेंट कमांडेंट बने। आदित्य मोहन मुजफ्फरपुर के छाता चौक के रहने वाले हैं। परीक्षा में टॉप 30 रैंक में जगह बनाकर वह अर्ध सैनिक बलों में अधिकारी बने हैं। आदित्य ने बताया की परीक्षा पास करने के लिए उन्हें प्रेरणा कहां से मिली और परीक्षा पास करने के लिए उन्होंने अपनी तैयारी को कैसी दिशा दी।