Published On: Mon, Dec 9th, 2024

Study in USA: अमेरिका में पढ़ना चाहते हैं, तो जान लें ये हकीकत, वर्ना टूट जाएगा पढ़ाई का सपना



Study in USA, Aboard Study: अमेरिका ने पहले की तुलना में कम भारतीय छात्रों को वीजा जारी किए हैं. सिर्फ 2024 की बात करें तो इसमें जनवरी से सितंबर तक पिछले साल की तुलना में काफी गिरावट आई है, यह उन भारतीय छात्रों के लिए चिंता का विषय है, जो अमेरिका जाकर हायर एजुकेशन की पढ़ाई करना चाहते हैं. एक मीडिया रिपोर्ट में अमेरिकी विदेश विभाग के आंकड़ों के हवाले से बताया गया है कि 2024 के पहले नौ महीनों (जनवरी से सितंबर) में भारतीयों को जारी किए गए एफ-1 छात्र वीजा की संख्या में पिछले साल की तुलना में 38 प्रतिशत की गिरावट आई है. रिपोर्ट के अनुसार, 2024 के जनवरी से सितंबर के बीच भारतीय छात्रों को केवल 64,008 वीजा जारी किए गए, जबकि 2023 में इसी अवधि में यह संख्या 1,03,495 थी.

वर्ष 2021 की बात करें तो इसी अवधि में 65,235 भारतीयों को छात्र वीजा जारी किए गए थे, वहीं वर्ष 2022 में यह संख्या 93,181 थी. कोरोना महामारी के दौरान, वर्ष 2020 में भारतीयों के लिए जनवरी से सितंबर के बीच केवल 6,646 एफ-1 वीजा जारी किए गए थे. विशेषज्ञों का मानना है कि इसमें आई गिरावट के पीछे कई कारण हो सकते हैं. इसका एक और कारण यह भी है कि भारतीय छात्र अमेरिका के अलावा कनाडा, यूके और जर्मनी जैसे देशों का भी रुख कर रहे हैं. इसके अलावा वीजा के लिए नियमों में हुआ बदलाव भी इसका एक प्रमुख कारण हो सकता है.

चीनी छात्रों के वीजा में भी आई कमी
छात्र वीजा में यह गिरावट सिर्फ भारतीय छात्रों के लिए ही नहीं आई है, बल्कि चीनी छात्रों को भी सीमित संख्या में छात्र वीजा जारी किए गए हैं. अमेरिका में भारत के बाद सबसे अधिक चीनी छात्र पढ़ाई करने आते हैं. उनके वीजा जारी होने में भी कमी आई है. आंकड़े बताते हैं कि 2024 के जनवरी से सितंबर के बीच चीनी छात्रों को कुल 73,781 एफ-1 वीजा जारी किए गए थे, जबकि पिछले साल इसी अवधि में यह संख्या 80,603 थी.

Tags: America News, Education, Education news, Harvard Study, New Study

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>