Published On: Thu, Jun 20th, 2024

Students Will Be Able To Study In Colleges Even During Summer Vacations – Amar Ujala Hindi News Live


Students will be able to study in colleges even during summer vacations

पुस्तकालय(सांकेतिक)
– फोटो : संवाद

विस्तार


ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान भी प्रदेश के कॉलेजों में पुस्तकालय के रीडिंग रूम खुले रहेंगे। इसके आदेश सरकार की ओर से जारी कर दिए गए हैं। कॉलेजों में ग्रीष्मकालीन अवकाश 12 जुलाई तक घोषित है। बिलासपुर कॉलेज के कार्यकारी प्राचार्य डॉ. पीएस कटवाल ने बताया की ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान पुस्तकालय बंद होने के कारण विद्यार्थियों को असुविधा का सामना करना पड़ता था। प्रदेश सरकार ने विद्यार्थियों की समस्या को समझते हुए अवकाश के दौरान भी सभी महाविद्यालयों में पुस्तकालय के रीडिंग रूम खुले रखने के आदेश जारी किए हैं। आदेशों को बिलासपुर कॉलेज में तुरंत प्रभाव से जारी कर दिया है। इसका लाभ विद्यार्थियों को सुबह 10:00 से शाम 5:00 तक मिलेगा।

प्रवेश प्रक्रिया से संबंधित जानकारी देते हुए बताया कि छुट्टियों के दौरान भी विद्यार्थी अपने एडमिशन फार्म ऑनलाइन भर सकते हैं। किसी भी विद्यार्थी को प्रवेश संबंधी कोई समस्या पेश आने पर प्रोस्पेक्टस में दिए हुए कमेटी मेंबर से सीधे बात कर सकते हैं। प्रथम वर्ष के साथ द्वितीय और तृतीय वर्ष की प्रवेश प्रक्रिया भी ऑनलाइन जारी है। 16 जुलाई को महाविद्यालय परिसर में ही सेंट्रलाइज्ड काउंसलिंग की व्यवस्था प्रथम वर्ष में एडमिशन लेने के इच्छुक विद्यार्थियों के लिए की गई है। विद्यार्थियों को ऑनलाइन फॉर्म को डाउनलोड करके उसकी कॉपी लाना अनिवार्य होगा। उसके साथ ही साथ अपने सभी मूल दस्तावेज और उनकी फोटो कॉपी लाना भी अनिवार्य होगा। यदि कोई भी विद्यार्थी काउंसलिंग के दौरान नहीं आएगा तो उसको प्रवेश नहीं दिया जाएगा। किसी विद्यार्थी को अपना सब्जेक्ट भी बदलना है तो यह व्यवस्था काउंसलिंग के दौरान की जाएगी

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>