Students Of Hati Will Knock At The Door Of National Scheduled Tribes Commission – Amar Ujala Hindi News Live


राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग
– फोटो : संवाद
विस्तार
सिरमौर के गिरिपार का हाटी समुदाय अपने हकों को पाने के लिए अब सुप्रीम लड़ाई लड़ेगा। हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में हाटी संगठन की पहल पर शुक्रवार को विशेष कार्यक्रम हुआ। इस समुदाय से जुड़े विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग का दरवाजा खटखटाने की बात सामने रखी। बैठक में छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए केंद्रीय हाटी समिति के अध्यक्ष डॉ. अमि चंद कमल ने कहा कि वह कानूनी जंग लड़ रहे हैं, इसमें छात्र समुदाय का सहयोग अपेक्षित रहेगा। कार्यक्रम में यह तय हुआ कि सिरमौर के सभी कॉलेजों में हाटी छात्र संगठन की इकाइयां गठित की जाएंगी।
वहीं आयोग के माध्यम से अपने हितों की पैरवी करेंगे और गुहार लगाएंगे कि उनके हितों की रक्षा की जाए। इस मौके पर कर्नल नरेश चौहान ने हाटी मामले तक अब तक हुई प्रगति की जानकारी दी। हाटी समिति शिमला के अध्यक्ष डॉ. रमेश सिंगटा ने छात्रों का आह्वान किया। इस अवसर पर कर्नल नरेश चौहान, हाटी समिति शिमला के महासचिव खजान ठाकुर, कोषाध्यक्ष सुरजीत सिंह ठाकुर, पूर्व अध्यक्ष प्रदीप सिंह सिंगटा मौजूद रहे।