Published On: Wed, Jul 24th, 2024

Students Can Now Take Admission In Graduate Degree Course Till 31st July Hpu Has Extended The Dat – Amar Ujala Hindi News Live


Students can now take admission in graduate degree course till 31st July HPU has extended the dat

एचपीयू शिमला
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (एचपीयू) से संबद्ध सरकारी और निजी कॉलेजों में स्नातक डिग्री कोर्स में विद्यार्थी अब 31 जुलाई तक प्रवेश ले सकेंगे। छात्र संगठनों की मांग पर एचपीयू ने प्रवेश के लिए आवेदन करने की तिथि बढ़ाई है। कॉलेजों में प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया 15 जुलाई को बंद हो चुकी है। छात्र संगठनों के मुताबिक प्रदेश के कॉलेजों में अलग-अलग कारणों से सैकड़ों छात्र प्रवेश के लिए आवेदन नहीं कर पाए हैं। वे पढ़ाई आगे की पढ़ाई जारी रख सके, इसलिए उन्हें एक मौका दिया जाना चाहिए। छात्र संगठनों के लगातार मांग उठाने पर बुधवार को एचपीयू ने आवेदन की तिथि बढ़ाते हुए अधिसूचना जारी कर दी है। अधिसूचना के बाद राजधानी शिमला के संजौली कॉलेज को छोड़कर अन्य सभी कॉलेजों ने प्रवेश के लिए पोर्टल दोबारा खोल दिए हैं। प्रवेश लेने से वंचित रह गए छात्र नए सत्र के लिए अब ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

Trending Videos

एचपीयू के इस फैसले से छात्र-छात्राओं को भारी राहत मिली है। एचपीयू के कुलसचिव के मुताबिक, कुलपति की मंजूरी के बाद प्रवेश के लिए अंतिम तिथि 31 जुलाई तय कर दी गई है। इसकी अधिसूचना भी वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है। विवि से संबद्ध सरकारी-निजी कॉलेजों में स्नातक डिग्री कोर्स और रोलऑन आधार पर पुन: प्रवेश लेने से चूके विद्यार्थी तय तिथि तक अपनी इच्छा के अनुसार प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। विवि कुलसचिव ने कॉलेजों को विवि आर्डिनेंस के अनुसार यूजी डिग्री कोर्स में छात्र-छात्राओं को प्रवेश का मौका देने के निर्देश दिए हैं। विवि के फैसले से प्रदेश के शिमला, सोलन, सिरमौर, बिलासपुर, हमीरपुर, ऊना, कांगड़ा, चंबा और कुल्लू जिले के करीब 172 सरकारी-निजी कॉलेजों में छात्र प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।

उधर, विवि फैसले के बाद राजधानी शिमला के राजीव गांधी महाविद्यालय चौड़ा मैदान ने पोर्टल चालू कर दिया है। प्राचार्य डॉ. गोपाल चौहान ने बताया कि बहुत से छात्र-छात्राओं की ओर से यूजी प्रथम वर्ष में प्रवेश के लिए पूछताछ की जा रही थी। अब वंचित छात्र ऑनलाइन आवेदन कर प्रवेश ले सकेंगे। उधर, आरकेएमवी की प्राचार्य डॉ. अनुरित सक्सेना ने बताया कि तिथि बढ़ने पर छात्राएं अब यूजी डिग्री कोर्स में प्रवेश के लिए आवेदन कर सकेंगी।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>