Published On: Sun, May 25th, 2025

Strong storm caused havoc in Alwar know condition


Last Updated:

शनिवार को आई तेजी आंधी-तूफान ने राजस्थान के कई जिलों में तबाही मचाई. राजस्थान के अलवर में भी इस तबाही का मंजर नजर आया. यहां एक दीवार गिरने से 2 लोगों की मौत हो गई. आइए बताते हैं कि यहां कैसा मंजर था.

X

भिवाड़ी

भिवाड़ी इलाके में आंधी तूफान ने मचाई तबाही!

हाइलाइट्स

  • अलवर में आंधी-तूफान से भारी तबाही हुई.
  • भिवाड़ी में दीवार गिरने से मां-बेटी की मौत.
  • बिजली के पोल और ट्रांसफार्मर गिरने से बिजली ठप.

अलवर:- अलवर जिले में शनिवार रात आई तेज आंधी और तूफान ने जमकर तबाही मचाई. वहीं अलवर जिले के समीप खैरथल तिजारा जिले में भी कई जगहों पर दीवारें गिरी, तो कहीं पेड़ उखड़ गए. तेज आंधी के कारण बिजली के पोल व ट्रांसफार्मर धराशाही हो गए. इस दौरान जिले में 100 से ज्यादा बिजली के खंभे गिर गए और करीब 35 ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्त हो गए. मौसम खराब होने के कारण 11 हजार और 33 हजार केवी की लाइनें गिरने की वजह से कई इलाकों की बिजली आपूर्ति पूरी तरह से ठप हो गई है.

पूरा इलाका हुआ क्षतिग्रस्त
भिवाड़ी से एक बड़ा बिजली टावर गिरने की खबर भी सामने आई है, जिसकी वजह से औद्योगिक क्षेत्र और आसपास के गांवों में बिजली गुल हो गई. प्रशासन और बिजली विभाग की टीमें मौके पर पहुंचकर मरम्मत और आपूर्ति बहाली का काम कर रही हैं. लेकिन नुकसान इतना बड़ा है कि पूरी व्यवस्था दुरूस्त करने में समय लग सकता है. वहीं विद्युत विभाग को लाखों रुपये के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है.

ये भी पढ़ें:- कहीं पेड़ टूटे तो कहीं जले ट्रांसफार्मर.. भयंकर आंधी-तूफान ने जोधपुर में मचाया कहर, नौतपा से पहले ऐसी तबाही

आंधी तूफान से कच्चा मकान गिरा, मां और बेटी की मौत
तेज आंधी के कारण भिवाड़ी के चोपानकी थाना क्षेत्र के ग्राम पथरेड़ी में भी दर्दनाक हादसा हो गया. यहां एक कच्चे मकान की दीवार गिर गई. इस हादसे में एक मां और उसकी पुत्री की मौत हो गई, जबकि पति गंभीर रूप से घायल हो गया. मृतकों की पहचान 22 वर्षीय सुमया और एक वर्षीय तानिया के रूप में हुई है. घायल राहुल का अलवर जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है.

परिजन तोफिक ने Local 18 को बताया कि देर रात तेज आंधी-तूफान के चलते दीवार गिरने से परिवार के तीनों सदस्य मलबे में दब गए थे. तत्काल उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया, जहां तानिया की मौत टपुकडा अस्पताल में हो गई, जबकि सुमया ने अलवर जिला अस्पताल में दम तोड़ दिया. मकान की दीवार कच्ची और बिना लिंटर के बनी थी, जिससे हादसा हुआ. घटना के बाद गांव में मातम छा गया है. परिजनों ने प्रशासन से मांग की है कि उनको आर्थिक सहायता के लिए मुआवजा दिया जाए.

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें
homerajasthan

अलवर जिले में तेज आंधी-तूफान ने मचाई तबाही, एक परिवार की छिन गई खुशियां

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>