Published On: Fri, May 23rd, 2025

Strict Action Against Smugglers – Chittorgarh News


चित्तौड़गढ़ जिले में पिछले 24 घंटे में पुलिस और नारकोटिक्स ने चार अलग-अलग मामलों में 1600 किलो से ज्यादा डोडा चूरा (अफीम का कच्चा माल) पकड़ा है। पकड़े गए डोडा चूरा की कीमत लगभग एक करोड़ रुपए बताई जा रही है। इनमें से तीन मामले पुलिस ने और एक मामले में नारकोटिक्स ने कार्रवाई की है। अफीम तौलने के बाद से पुलिस और नारकोटिक्स लगातार तस्करों के खिलाफ सख्त कदम उठा रहे हैं। इन कार्यवाहियों में जांच टीम ने महंगे और लग्जरी वाहन भी जब्त किए हैं।

Trending Videos

जानकारी के मुताबिक, सबसे बड़ी कार्रवाई चित्तौड़गढ़ के जावदा थाना पुलिस ने की है। वहां पुलिस ने एक पिकअप में 12 क्विंटल से ज्यादा डोडा चूरा पकड़ा है। पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि जावदा थाना पुलिस की टीम बस्सी तिराहे पर नाकाबंदी कर रही थी। इसी दौरान जावदा की तरफ से एक बोलेरो पिकअप आई, जिसे पुलिस ने रोकना चाहा। लेकिन चालक ने गाड़ी नाकाबंदी से 20-25 मीटर पहले रोक दी और खुद जंगल की तरफ भाग गया। उसके साथ बैठा दूसरा व्यक्ति भी वहां से भाग गया। पुलिस ने उनका पीछा किया, लेकिन वे अंधेरे का फायदा लेकर वन क्षेत्र में छुप गए। पकड़ी गई पिकअप की तलाशी लेने पर पुलिस को 52 खाकी रंग की टाट बोरियों और 13 प्लास्टिक के कट्टों में कुल 12 क्विंटल 53 किलो 81 ग्राम डोडा चूरा मिला। पुलिस ने इसे जब्त कर आगे की जांच शुरू कर दी है।

नारकोटिक्स के हाथ लगी मारवाड़ जा रही बड़ी खेप

केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो (सीबीएन) के चित्तौड़गढ़ सेल के अधिकारियों और जिला अफीम अधिकारी चित्तौड़गढ़-2 ने निम्बाहेड़ा-मंगलवाड़ राजमार्ग पर नपावली गांव के पास एक हुंडई वेन्यू कार से 311.490 किलो डोडा चूरा जब्त किया है। उप नारकोटिक्स आयुक्त कोटा नरेश बुंदेल ने बताया कि सीबीएन को खास सूचना मिली थी कि गुजरात नंबर की यह कार निम्बाहेड़ा से मारवाड़ भारी मात्रा में डोडा चूरा ले जा रही है। टीम बनाकर संदिग्ध मार्ग पर निगरानी रखी गई।

गुरुवार रात को जब सीबीएन अधिकारियों ने उस वाहन को रोकने का इशारा किया, तो चालक ने गाड़ी तेज़ कर दी और सरकारी वाहन से टकराने की कोशिश कर भागने लगा। निवारक दल ने पीछा किया और नपावली के पास गाड़ी को रोका। लेकिन चालक अंधेरे का फायदा उठाकर गाड़ी छोड़कर खेतों में भाग गया। गाड़ी से 18 प्लास्टिक बैग में कुल 311.490 किलो डोडा चूरा बरामद हुआ। नारकोटिक्स ने इस अवैध डोडा चूरा और गाड़ी को एनडीपीएस एक्ट, 1985 के तहत जब्त कर आगे की जांच शुरू कर दी है।

एक युवक 10 किलो डोडा चूरा लेकर पकड़ा गया

चित्तौड़गढ़ के मंगलवाड़ थाना पुलिस ने एक युवक को 10 किलो 860 ग्राम डोडा चूरा के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि एसएचओ मंगलवाड़ भगवानलाल और उनकी टीम गश्त कर रहे थे। इसी दौरान निम्बाहेड़ा-मंगलवाड़ स्टेट हाईवे पर, मेवाड़ भोजनालय के सामने युवक पुलिस को देखकर भागने लगा। उसे पकड़कर बैग की जांच की तो उसमें 10 किलो 860 ग्राम डोडा चूरा मिला। पुलिस ने आरोपी अर्जुन (20) को गिरफ्तार किया है, जो एमपी के नीमच जिले के केनपुरिया थाना नीमच सिटी का रहने वाला है। डोडा चूरा जब्ती के मामले में मंगलवाड़ थाना पर एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर आगे की जांच जारी है।

यह भी पढ़ें:  फिर 199 के फेर में फंसी विधानसभा, भाजपा विधायक कंवरलाल मीणा की सदस्यता निरस्त

कार में 45 किलो डोडा चूरा की तस्करी पकड़ी गई

पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि पारसोली थानाधिकारी प्रेम सिंह की टीम ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पारसोली के सामने अचानक नाकाबंदी की। इस दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग नंबर 27 पर कोटा की तरफ से एक अल्टो कार तेज़ रफ्तार से आती दिखी। पुलिस ने कार को रोकने की कोशिश की, लेकिन चालक ने कार भगाने की कोशिश की। पुलिस ने घेराबंदी कर कार को पकड़ लिया। तलाशी लेने पर कार में तीन प्लास्टिक के कट्टों में कुल 45 किलो 460 ग्राम अवैध डोडा चूरा पाया गया। इस मामले में बेगूं थाने के सुवाणिया गांव निवासी शांतिलाल, जो विश्राम गंवार बंजारा के पुत्र हैं, को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस अब आगे की जांच कर रही है।

 

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>