Stones Were Pelted On The Police Team Which Went To Arrest The History Sheeter – Amar Ujala Hindi News Live

Alwar Crime: अलवर जिले में बदमाश को गिरफ्तार करने गई पुलिस टीम पर आरोपी के ही परिजनों ने हमला कर दिया। वैशाली नगर थाने में हिस्ट्रीशीटर फिरोज खान को गिरफ्तार करने के दौरान मनाका गांव में लोगों ने पहले जमकर हंगामा किया। इसके बाद पुलिस टीम पर हमला कर दिया।

पुलिस टीम पर हमला
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
अलवर शहर के वैशाली नगर थाना अंतर्गत गांव मनाका में आज एक आरोपी को पुलिस पकड़ने गई तो उनके परिजनों ने उन पर पथराव कर दिए। इस मामले में एडिशनल एसपी तेजपाल सिंह ने बताया मुखबीर जरिए सूचना मिली कई थानों से वांछित अपराधी व एनईबी थाने का हिस्ट्रीशीटर फिरोज खान मौके पर मौजूद है।
इस सूचना पर थाने से गाड़ी रवाना की गई, लेकिन आरोपी के परिजनों ने वहां पर पुलिस पर पथराव किया व आरोपी को पकड़ते समय पुलिस के साथ खींचतान भी की, जिससे आरोपी फिरोज को भागने का मौका मिल गया और वह मौके से फरार हो गया। पुलिस ने इस मामले में मौके से कुछ लोगों को हिरासत में लिया है।
एडिशनल एसपी का कहना आरोपी के खिलाफ विभिन्न थानों में कई मुकदमे दर्ज हैं। इस घटना में थाने के दो कांस्टेबल को भी थोड़ी चोटें आई, जिनको अलवर के सामान्य चिकित्सालय में भिजवाया गया, जहां उनका प्राथमिक उपचार देकर छुट्टी दे दी गई।