Stone Pelting On Vande Bharat Train In Una Glass Of Two Coaches Broke – Amar Ujala Hindi News Live


फाइल फोटो।
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विस्तार
देश की सुपरफास्ट ट्रेनों में शुमार अंब-अंदौरा एवं ऊना से होकर नई दिल्ली जाने वाली वंदे भारत ट्रेन पर एक बार फिर पथराव हुआ है। मामला शनिवार दोपहर का है। इस घटना में वंदे भारत ट्रेन के चार कोचों ई-1, ई-2, सी-7 व सी-10 को नुकसान पहुंचा है।
रेलवे पुलिस ने आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। शनिवार को हुई घटना में आरएपीएफ एवं ऊना पुलिस की टीमों ने बसाल, त्यूड़ी व पनोह आदि गांवों में रेलवे ट्रैक आसपास मौजूद रियायशी क्षेत्र के लोगों से पूछताछ की है। जानकारी के अनुसार 1:15 बजे के करीब गांव बसाल के पास ट्रेन पर एकाएक पटरी से थोड़ी दूर असमाजिक तत्वों ने पथराव शुरू कर दिया।
गनीमत रही कि ट्रेन में सवार यात्रियों को किसी प्रकार से कोई चोट नहीं आई, लेकिन वंदे भारत ट्रेन के चार डिब्बों पर पत्थर लगने से दो कोच के शीशे टूट गए और दो के शीशों पर निशान पड़ गए हैं। रेलवे चौकी ऊना के कार्यवाहक प्रभारी मोहिंद्र सिंह ने बताया कि वंदे भारत ट्रेन पर पथराव की सूचना मिली। रेलवे पुलिस रेलवे संपत्ति को हुए नुकसान को लेकर आगामी कार्रवाई कर रही है।