Published On: Sun, Jun 23rd, 2024

Stolen Dumper Seized From Gujarat – Amar Ujala Hindi News Live


Sirohi: सिरोही कोतवाली थानाधिकारी मैरुसिंह की अगुवाई में टीम द्वारा 20 जून 2024 को गुजरात से चोरी हुए डंपर को जब्त कर 2 आरोपी गिरफ्तार किए गए है। पुलिस को चकमा देने के लिए ओरिजनल नंबर प्लेट भी बदली हुई थी।

Stolen dumper seized from Gujarat

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


पुलिस के अनुसार सिरोही कोतवाली थानाधिकारी मैरुसिंह की अगुवाई में हेड कांस्टेबल जगदीश प्रसाद, कांस्टेबल संजय एवं पदमपाल की टीम द्वारा गांधीनगर गुजरात निवासी सुरेश पुत्र लक्ष्मण चौकीदार बावरी एवं नागौर निवासी खेताराम पुत्र गीगाराम चौकीदार बावरी को गिरफ्तार किया गया है।

डंपर चोरी होकर राजस्थान आने की मिली थी सूचना

बता दें कि इस मामले में पुलिस नियत्रंण कक्ष सिरोही से समस्त थानाधिकारी के नाम से कोष्टि प्राप्त हुई थी कि गुजरात से डंपर नंबर आरजे 31 टी 2987 चोरी हुआ है जो राजस्थान की तरफ आया है। इस सूचना पर कोतवाली पुलिस टीम द्वारा बाहरी घाटा, सारणेश्वरजी पुलिया, सिरोही के पास नाकाबंदी की गई थी। एक वहां से गुजर रहे डंपर को रूकने का इशारा किया तो डंपर का चालक इसे भगाकर ले जाने का प्रयास करने लगा। इस पर पीछा कर रोका गया। आरोपियों से पूछताछ के दौरान डंपर मोडासा, गुजरात से चोरी करना स्वीकार किया। डंपर के नंबर भी बदले हुए थे।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>