Published On: Fri, Nov 29th, 2024

SSC CGL 2024 का रिजल्ट ssc.gov.in पर जल्द, ऐसे कर पाएंगे आसानी से चेक



SSC CGL Result 2024 Date: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) जल्द ही कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल परीक्षा (CGL) 2024 के टियर-I रिजल्ट जारी करेगा. परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार अपना रिजल्ट एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं. हालांकि, अभी तक रिजल्ट की घोषणा की सटीक तिथि और समय के बारे में कोई आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की गई है.

इसके अलावा उम्मीदवार सीधे इस लिंक https://ssc.gov.in/ के जरिए भी एसएससी सीजएल 2024 का रिजल्ट चेक कर सकते हैं. साथ ही नीचे दिए गए इन स्टेप्स के माध्यम से भी रिजल्ट देख सकते हैं. SSC CGL टियर-I परीक्षा 2024 का आयोजन 9 सितंबर से 24 सितंबर, 2024 के बीच देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर किया गया था. यह परीक्षा वस्तुनिष्ठ प्रकार (Objective Type) की थी, जिसमें निम्नलिखित चार खंड शामिल थे:
जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग
जनरल अवेयरनेस
क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड
अंग्रेजी कॉम्प्रिहेंशन

हर खंड में 25 प्रश्न थे, और प्रत्येक खंड के लिए अधिकतम अंक 50 निर्धारित थे. अंग्रेजी को छोड़कर अन्य सभी प्रश्न द्विभाषी (हिंदी और अंग्रेजी) में उपलब्ध थे.

SSC CGL आंसर की अक्टूबर में जारी की गई 
परीक्षा की प्रोविजनल आंसर की 3 अक्टूबर, 2024 को जारी की गई थी. उम्मीदवारों को आपत्ति दर्ज करने के लिए 8 अक्टूबर, 2024 तक का समय दिया गया था. SSC ने CGL 2024 के टियर-II फेज की परीक्षा तिथियों की घोषणा कर दी है. यह परीक्षा 18, 19 और 20 जनवरी, 2025 को आयोजित की जाएगी.

17000 से अधिक पदों पर होगी भर्तियां
इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों, विभागों, संगठनों, संवैधानिक निकायों, सांविधिक संस्थानों और न्यायाधिकरणों में ग्रुप ‘बी’ और ग्रुप ‘सी’ के कुल 17,727 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी.

उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे SSC की आधिकारिक वेबसाइट पर नियमित रूप से नज़र बनाए रखें, ताकि रिजल्ट और अन्य आवश्यक अपडेट के बारे में जानकारी मिलती रहे.

ये भी पढ़ें…
CBSE Board में 96.4% अंक, फिर JEE क्रैक करके पहुंचा IIT, अब कर रहे हैं ये काम
Indian Coast Guard में नौकरी की भरमार, ग्रेजुएट के लिए बढ़िया मौका, 56000 मिलेगी सैलरी

Tags: SSC exam, SSC Recruitment

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>