Published On: Tue, Jun 25th, 2024

SSC CGL 2024: एसएससी सीजीएल 2024 नोटिफिकेशन जारी, परीक्षा पास करके कहां मिलेगी सरकारी नौकरी, नोट करें शेड्यूल


नई दिल्ली (SSC CGL 2024 Notification). कर्मचारी चयन आयोग (SSC) कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल एग्जामिनेशन (CGL 2024) का नोटिफिकेशन जारी हो गया है. एसएससी सीजीएल 2024 नोटिफिकेशन पीडीएफ ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर चेक कर सकते हैं. इच्छुक उम्मीदवारों को इस परीक्षा के लिए आवेदन भी इसी वेबसाइट पर करना होगा. एसएससी सीजीएल 2024 परीक्षा के जरिए किन पदों पर सरकारी भर्ती की जाएगी (SSC CGL 2024 Vacancy)?

हर साल बड़ी संख्या में युवा सरकारी नौकरी की चाह में एसएससी सीजीएल परीक्षा देते हैं (SSC CGL Exam). इस परीक्षा के जरिए विभिन्न विभागों में कई पदों पर योग्य उम्मीदवारों की भर्ती की जाती है. एसएससी सीजीएल परीक्षा 2024 के लिए आवेदन 24 जून, 2024 से शुरू हो गए हैं. इच्छुक अभ्यर्थी 25 जुलाई, 2024 तक एसएससी सीजीएल 2024 परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं. इसके जरिए ग्रुप बी गैजेटेड और नॉन गैजेटेड पदों पर और ग्रुप सी स्टाफ पदों पर योग्य कैंडीडेट्स का चयन किया जाएगा.

SSC CGL 2024 Exam: एसएससी सीजीएल 2024 परीक्षा कब होगी?
कर्मचारी चयन आयोग ने फिल्हाल एसएससी सीजीएल 2024 परीक्षा डेट का नोटिफिकेशन जारी नहीं किया है. लेकिन माना जा रहा है कि एसएससी सीजीएल 2024 टियर 1 परीक्षा सितंबर या अक्टूबर में आयोजित की जा सकती है (SSC CGL 2024 Exam Date). यह परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड होगी और इसके लिए देशभर में एग्जाम सेंटर्स बनाए जाएंगे. इसकी सूचना जल्द ही स्टाफ सेलेक्शन कमीशन की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर जारी की जाएगी.

यह भी पढ़ें- IIM में एडमिशन कैसे मिलेगा? सिर्फ CAT स्कोर से नहीं बनेगी बात, नोट करें टिप्स

SSC CGL Eligibility Criteria: एसएससी सीजीएल 2024 परीक्षा कौन दे सकता है?
हर साल 20 लाख से ज्यादा युवा एसएससी सीजीएल परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करवाते हैं. एसएससी सीजीएल 2024 वैकेंसी पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट का किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट होना जरूरी है. एसएससी सरकारी नौकरी के लिए 18 से 32 साल की उम्र तक के कैंडिडेट अप्लाई कर सकते हैं. बता दें कि पहले एसएससी सीजीएल टियर 1 परीक्षा होगी. उसमें चुने गए कैंडिडेट्स टियर 2 परीक्षा देंगे. एसएससी सीजीएल 2024 एप्लीकेशन फीस 100 रुपये है.

यह भी पढ़ें- क्या 12वीं के बाद UPSC की तैयारी शुरू कर सकते हैं? इसके लिए सही उम्र क्या है?

SSC CGL 2024 Vacancy Department Wise Details: एसएससी सीजीएल परीक्षा पास करके कहां मिलेगी नौकरी?
एसएससी सीजीएल 2024 परीक्षा पास करके विभिन्न विभागों में सरकारी नौकरी मिल सकती है. उनकी डिटेल्स आप नीचे टेबल में चेक कर सकते हैं.

विभाग पद
इंडियन ऑडिट एंव अकाउंट डिपार्टमेंट असिस्टेंट ऑडिट ऑफिसर/असिस्टेंट अकाउंट ऑफिसर
सेंट्रल सेक्रेटरिएट सर्विस असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर
इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर
रेलवे मंत्रालय असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर
विदेश मंत्रालय असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर
AFHQ असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर
इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर
अन्य विभाग और संगठन असिस्टेंट, टैक्स असिस्टेंट
CBDT GST इंस्पेक्टर, प्रिवेंटिव ऑफिसर, एग्जामिनर इंस्पेक्टर
प्रवर्तन निदेशालय (ED) राजस्व विभाग सहायक प्रवर्तन अधिकारी
CBI सब इंस्पेक्टर
केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो सब इंस्पेक्टर (SI)/ असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (ASI)
इंडियन कोस्ट गार्ड इंस्पेक्टर
NCLAT असिस्टेंट
NHRC रिसर्च असिस्टेंट
ऑफिसर C & AG डिवीजनल अकाउंटेंट
NIA सब इंस्पेक्टर
M/O Statistics & Program Implementation जूनियर स्टेटिस्टिकल ऑफिसर (JSO)
रजिस्ट्रार जनरल ऑफ इंडिया स्टेटिस्टिकल इनवेस्टिगेटर ग्रेड II
Offices under C & AG ऑडिटर
अन्य मंत्रालय और विभाग अकाउंटेंट/ जूनियर अकाउंटेंट
इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय सीनियर सेक्रेटरिएट असिस्टेंट/ अपर डिवीजन क्लर्क
केंद्रीय सरकारी अफसर सीनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट
CBIC टैक्स असिस्टेंट

Tags: Central Govt Jobs, Sarkari Naukri, SSC exam, SSC Recruitment

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>