Published On: Fri, Nov 15th, 2024

Sri Lanka: संसदीय चुनाव में सत्तारूढ़ एनपीपी ने दर्ज की एतिहासिक जीत, पूर्ण बहुमत के आंकड़े को किया पार


न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कोलंबो
Published by: श्वेता महतो

Updated Fri, 15 Nov 2024 12:12 PM IST

राजपक्षे परिवार की श्रीलंका पीपुल्स फ्रंट (एसएलपीपी) को दो सीटें मिली। विशेषज्ञों का कहना है कि सितंबर में राष्ट्रपति चुनाव की तुलना में एनपीपी को संसदीय चुनाव में अधिक सीटें मिलीं।


loader

Ruling NPP heading for absolute majority in Sri Lanka parliamentary poll news in hindi

श्रीलंका संसदीय चुनाव
– फोटो : ANI



विस्तार


श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके के नेतृत्व वाली सत्तारूढ़ नेशनल पीपुल्स पावर (एनपीपी) ने संसदीय चुनाव में एतिहासिक जीत हासिल की। स्थानीय समयानुसार शुक्रवार की सुबह छह बजे तक एनपीपी को राष्ट्रीय स्तर पर 62 फीसदी या 4.4 मिलियन वोट मिले थे। उन्होंने जिलों से आनुपातिक प्रतिनिधियों के तहत 196 सीटों में से 35 सीटें हासिल की हैं। समागी बलवेगा को 18 फीसदी से भी कम और पूर्व राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे की नेशनल डेमोक्रेटिक फ्रंट (एनडीएफ) को 5 फीसदी से भी कम वोट मिले हैं।

दिसानायके ने भ्रष्टाचार से लड़ने चुराई गई संपत्तियों को वापस लाने के वादे पर सितंबर में राष्ट्रपति चुनाव में जीत हासिल की थी। तुरंत चुनाव कराने और अपने एजेंडे के लिए संसदीय समर्थन हासिल करने का उनका फैसला सही साबित हुआ। एनपीपी गठबंधन ने 225 सदस्यीय विधानसभा में 123 सीटें जीतकर बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया। पार्टी अभी कई सीटें जीतने की राह पर है। 

राजपक्षे परिवार की श्रीलंका पीपुल्स फ्रंट (एसएलपीपी) को दो सीटें मिली। विशेषज्ञों का कहना है कि सितंबर में राष्ट्रपति चुनाव की तुलना में एनपीपी को संसदीय चुनाव में अधिक सीटें मिलीं। 225 सदस्यीय विधानसभा में उनके 150 सीटों के आंकड़े या पूर्ण बहुमत को पार करने की संभावना है। 

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>