{“_id”:”6736eaba7dbb4cf1f102bb5e”,”slug”:”special-opportunity-to-complete-med-degree-improve-grades-will-have-to-pay-20-thousand-fees-2024-11-15″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”HPU Shimla: एमएड डिग्री पूरी करने, श्रेणी सुधार के लिए विशेष मौका, चुकानी होगी 20 हजार फीस”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
प्रदेश विश्वविद्यालय ने एमएड की अधूरी डिग्री को पूरा करने ओर इसमें श्रेणी सुधार करने के लिए परीक्षा का विशेष अवसर देने का मौका दिया है।
एचपीयू शिमला – फोटो : अमर उजाला
विस्तार
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय ने एमएड की अधूरी डिग्री को पूरा करने ओर इसमें श्रेणी सुधार करने के लिए परीक्षा का विशेष अवसर देने का मौका दिया है। विवि की कार्यकारिणी परिषद की 28 सितंबर को बैठक से इसके प्रस्ताव को मंजूरी मिलने के बाद विवि के परीक्षा नियंत्रक ने इस विशेष अवसर को दिए जाने की अधिसूचना जारी कर दी है। इसके अनुसार शैक्षणिक सत्र 2009-10 के बाद के एमएड छात्र दिए गए इस विशेष मौके के तहत डिग्री पूरी करने और उसकी श्रेणी में सुधार के लिए परीक्षा देने को पात्र होंगे।
विश्वविद्यालय इसके लिए प्रति सेमेस्टर बीस हजार की फीस लेगा। पुराने छात्रों को परीक्षा देने के लिए ऑफलाइन परीक्षा फार्म भरने होंगे। www.hpuniv.ac.in पर परीक्षा फार्म उपलब्ध रहेंगे , जिसे छात्रों को भर कर तय फीस अदा कर जमा करवाना होगा। वहीं एमएड के 2018-19 के बाद के बैच के विद्यार्थियों को लिए www.pgexams.hpushimla.in के माध्यम से परीक्षा फार्म भरने होंगे। एमएड की ऑड सेमेस्टर की परीक्षाएं नवंबर और दिसंबर 2024 में आयोजित की जाएंगी ।
इसके लिए छात्रों को 25 नवंबर तक परीक्षा फार्म भरने की अंतिम तिथि तय की गई है। इसके बाद छात्रों को लेट फीस चुकानी होगी। परीक्षा नियंत्रक प्रो. श्याम लाल कौशल ने कहा कि इस विशेष अवसर के तहत परीक्षा देने के इच्छुक विद्यार्थी तय की गई समय सीमा में परीक्षा फार्म भरें। इसके लिए छात्रों को 25 नवंबर तक परीक्षा फार्म भरने की अंतिम तिथि तय की गई है।