South Korea: ‘विमान से पक्षी टकराया है, क्या मैं…?’ हादसे से पहले यात्री ने परिजन को भेजा था ये आखिरी संदेश


दक्षिण कोरिया में विमान दुर्घटनाग्रस्त
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें
दक्षिण अफ्रीका के मुआन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर हुए भीषण विमान हादसे में 179 लोगों की मौत हो गई थी। वहीं इस हादसे से पहले एक यात्री की तरफ से अपने परिजन की तरफ से मोबाइल पर संदेश भेजा गया था। जिसमें उसने बताया था कि विमान से पक्षी टकराया है…हम लैंड नहीं कर सकते हैं। विमान दुर्घटना से ठीक पहले सुबह 9 बजे, उसके परिवार के सदस्य ने एक एप के माध्यम से संदेश लिखा: ‘एक पक्षी विमान के पंख से टकराया और हम लैंड नहीं सकते।’
Trending Videos