Published On: Tue, Jun 25th, 2024

Solan Vegetable Market After Tomatoes The Price Of Capsicum Also Increased – Amar Ujala Hindi News Live


Solan Vegetable Market After tomatoes the price of capsicum also increased

शिमला मिर्च
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

विस्तार


टमाटर के बाद अब शिमला मिर्च भी किसानों को मालामाल कर रही है। सीजन की शुरुआत से ही मंडी में किसानों को शिमला मिर्च के अच्छे दाम नहीं मिल सके, लेकिन अब शिमला मिर्च के दामों में उछाल आया है।

मंगलवार को सोलन मंडी में शिमला मिर्च 62 रुपये प्रति किलो तक बिकी। इससे पहले शिमला मिर्च 30 से 40 रुपये प्रति किलो बिक रही थी। फसलों के अच्छे दाम मिलने से किसान खुश हैं। हालांकि अभी कुछ ही क्षेत्रों में शिमला मिर्च की फसल तैयार हुई है। जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में अधिकतर लोग खेती पर निर्भर हैं। लोग टमाटर, शिमला मिर्च, मटर, गोभी, बीन और लहसुन समेत कई अन्य नकदी फसलों की पैदावार करते हैं। सोलन की मुख्य नकदी फसल टमाटर और शिमला मिर्च है। पिछले वर्ष शिमला मिर्च के दामों से किसानों को निराशा ही हाथ लगी थी।

रोजाना सोलन सब्जी मंडी में तीन से चार हजार क्विंटल शिमला मिर्च की खेप पहुंच रही है। उधर, मंडी समिति सोलन के सचिव डॉ. रविंद्र शर्मा ने बताया कि किसानों को टमाटर के साथ शिमला मिर्च के भी अच्छे दाम मिल रहे हैं। शिमला मिर्च की बाहरी राज्यों से मांग बढ़ रही है। किसानों को उत्पादों के सही दाम मिल रहे हैं। शिमला मिर्च 62 रुपये प्रति किलो तक बिक रही है।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>