Solan News Cloud Burst In Gambarpul Dhaba Damaged – Amar Ujala Hindi News Live


गंबरपुल पर बादल फटने से नुकसान
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विस्तार
सोलन जिले के कुनिहार-नालागढ़ मार्ग पर स्थित गंबरपुल पर बादल फटने से एक ढाबा ढह गया। इससे कुछ वाहन भी इसकी चपेट में आए हैं। गनीमत रही कि जब बादल फटा तो ढाबे में कोई नहीं था, नहीं तो नुकसान ज्यादा हो सकता था। इसमें गंबरपुल पूरी तरह से मिट्टी से भर गया है। मौके पर एसडीएम अर्की भी पहुंच गए हैं। सड़क पर बड़ी-बड़ी चट्टानें आ गई हैं, जिन्हें हटाने का काम चल रहा है।