Published On: Wed, Sep 4th, 2024

Solan News Bis Raids Ambala Electric Industry Confiscates Goods – Amar Ujala Hindi News Live


भारतीय मानक ब्यूरो परवाणू शाखा के अधिकारियों ने अंबाला के एक उद्योग में दबिश दी। भारतीय मानक ब्यूरो को लोगों से शिकायत मिल रही थी कि अंबाला के वशिष्ठ नगर, दयाल बाग स्थित इलेक्ट्रिक उद्योग घरेलू इलेक्ट्रिक फूड मिक्सर और हैंड हेल्ड ब्लंडर में आईएसआई मार्क नहीं है।

Solan News BIS raids Ambala electric industry confiscates goods

भारतीय मानक ब्यूरो के अधिकारी अंबाला में दबिश के दौरान जांच करते हुए।
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

Trending Videos



विस्तार


भारतीय मानक ब्यूरो परवाणू शाखा के अधिकारियों ने अंबाला के इलेक्ट्रिक उद्योग दबिश देकर बिना आईएसआई मार्क का सामान जब्त किया है। उद्योग परिसर में 647 घरेलू इलेक्ट्रिक फूड मिक्सर और 278 हैंड हेल्ड ब्लेंडर बिना आईएसआई मार्क के पाए गए। इन्हें टीम ने तुरंत अपने कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू की। वहीं कंपनी से कई प्रकार के दस्तावेजों की छानबीन भी करेगा। अगर निर्माता कंपनी ने सामान बनाने में कोताही बरती होगी तो बीआईएस नियमों के अनुसार कार्रवाई करेगा। बीआईएस ने यह कार्रवाई शिकायत के आधार पर की है जिसमें उद्योग के भीतर बन रहे अधिक मात्रा में सामान को कब्जे में लिया है।

Trending Videos

भारतीय मानक ब्यूरो को लोगों से शिकायत मिल रही थी कि अंबाला के वशिष्ठ नगर, दयाल बाग स्थित इलेक्ट्रिक उद्योग घरेलू इलेक्ट्रिक फूड मिक्सर और हैंड हेल्ड ब्लंडर में आईएसआई मार्क नहीं है। सूचना के बाद अधिकारियों की जांच टीम का गठन किया गया। टीम ने सूचना के आधार पर कार्रवाई की। गौर रहे कि कई बार बाजार में देखा जाता है कि उत्पाद को नकली बीआईएस मानक मार्क के साथ निर्मित और बेचे जाते हैं। इसकी टीम की ओर से समय-समय पर जांच भी की जाती है। फिर भी कई कंपनियां इस प्रकार से उत्पाद तैयार करने से पीछे नहीं हट रही है। इसे देखते हुए भारतीय मानक ब्यूरो की ओर से कार्रवाई कर रहा है।

हरियाणा के अंबाला में एक इलेक्ट्रिक उद्योग में बिना आईएसआई मार्क के निर्मित माल को जब्त किया गया है। इसके लिए टीम ने दबिश देकर यह कार्रवाई की है। लोगों से आग्रह है कि सामान की खरीदारी से पहले एप का उपयोग करके निर्मित उत्पाद की जानकारी ले लें। यदि बीआईएस मानक चिह्न के दुरुपयोग का कोई मामला सामने आता है तो इसकी बीआईएस के कार्यालय में ई-मेल और फोन के माध्यम से दें- एससी नाइक, वैज्ञानिक डी एवं प्रमुख, भारतीय मानक ब्यूरो।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>