Social Worker Ruma Devi Will Address Rising Rajasthan On December 9 – Amar Ujala Hindi News Live
रुमा देवी
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
राइजिंग राजस्थान में राजस्थान सरकार द्वारा सामाजिक कार्यकर्ता व राजीविका की ब्रांड एंबेसडर रुमा देवी को वक्ता के रूप में आमंत्रित किया गया है। समिट के तहत ‘हर स्टोरी: एडवांसिंग इंक्लूसिव सोसाइटीज’ थीमैटिक सेशन रखा जा रहा है। 9 दिसंबर को होने वाले इस सत्र में भारत की प्रमुख औद्योगिक कंपनियों जैसे वेदांता, किर्लोस्कर सिस्टम्स, वेलस्पन लिविंग की लीडरशिप टीम को टीम की प्रमुख महिला शख्सियतें अपने अनुभव साझा करेगी।
गौरतलब है कि राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 9, 10 और 11 दिसंबर को राजधानी के सीतापुरा स्थित जेईसीसी ग्राउंड पर होगा। जहां 6 देशों के प्रतिनिधियों के साथ देश के प्रमुख उद्योगपति व सीएमडी, सीईओ शिरकत करने वाले हैं। इस समिट में राज्य सरकार महिला सशक्तिकरण व नेतृत्व को बढ़ावा देने के लिए सामाजिक व कारोबारी जगत में सफल महिला नेतृत्व में शुमार महिला सशक्तीकरण की प्रतीक सामाजिक कार्यकर्ता व अंतरराष्ट्रीय फैशन डिजाइनर रूमा देवी, वेदांता समूह की वाइस चेयरपर्सन और हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड की चेयरपर्सन प्रिया अग्रवाल, किर्लोस्कर सिस्टम्स की चेयरपर्सन व मैनेजिंग डायरेक्टर अंजलि विक्रम किर्लोस्कर, वेलस्पन लिविंग की सीईओ दीपाली गोयनका, ओमान क्रिकेट की स्पॉन्सरशिप और मार्केटिंग प्रमुख ॠचा शर्मा जैसी प्रतिष्ठित हस्तियां राज्य सरकार द्वारा बतौर राज्य अतिथि आमंत्रित हुई है।
रूमा देवी फाउंडेशन की प्रवक्ता अनीता ने बताया कि सरकार महिला नेतृत्व को बढ़ावा देने के लिए राजस्थान राइजिंग में विशेष सत्र का आयोजन करवा रही है। रूमा देवी 9 दिसंबर को प्रातः उद्घाटन सत्र में उपस्थित रहेगी। जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा ग्लोबल सबमिट का उद्घाटन किया जाएगा। जिसके पश्चात दोपहर 2:00 बजे हर स्टोरी सेशन में रुमा देवी बतौर वक्ता अपने अनुभव रखेगी। इसी तरह राजस्थान राइजिंग में होने वाली विशेष सांस्कृतिक संध्या में वो शिरकत करेगी।