Six Cps Of Himachal Removed High Court Orders Withdrawal All Government Facilities Know Reaction – Amar Ujala Hindi News Live
डिजाइन फोटो।
– फोटो : अमर उजाला नेटवर्क
विस्तार
हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा बनाए मुख्य संसदीय सचिवों को हाईकोर्ट ने तुरंत प्रभाव से पद से हटाने के आदेश दिए हैं। ऐसे में सुक्खू सरकार को बड़ा झटका लगा है। वहीं, पद जाने के बाद सभी छह विधायकों ने प्रतिक्रिया दी है।
सीपीएस पद जाने से नहीं पड़ता फर्क : ब्राक्टा
उच्च न्यायालय के फैसले के बाद विधायक मोहन लाल ब्राक्टा ने कहा कि उन्हें रोहड़ू क्षेत्र की जनता ने विधायक चुनकर विधानसभा में भेजा है। सीपीएस पद जाने से उन्हें काई फर्क नहीं पड़ता है। वह एक विधायक हैं और विधायक पद जनसेवा करने के लिए अपने आप में पर्याप्त है। विधायक के रूप में वह जनता के बीच जाते रहेंगे। विकास कार्यों में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। क्षेत्र का विकास उनकी प्राथमिकता है।