Published On: Thu, Jul 4th, 2024

Siwan Crime: बेटे ने मां-बाप और भाई को मारा चाकू, दो की मौत, एक की स्थिति गंभीर


Siwan Crime Son stabbed his parents and brother two died one in critical condition

आरोपी गिरफ्तार
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


मामूली विवाद में बेटे ने अपने भाई और मां की हत्या कर दी। वहीं, पिता जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहा है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि सीवान जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बलेथा गांव निवासी शिवनाथ शाह अपने घर पर थे। तभी उनका छोटा पुत्र सूरज कुमार पिकअप पर सामान लोड कर कहीं ले जा रहा था। तभी उसका बड़ा भाई अवधेश कुमार आया और उससे उलझ गया। देखते ही देखते बात इतनी बढ़ गई कि अवधेश कुमार खून-खराबा पर उतर आया और ताबड़तोड़ अपने भाई सूरज कुमार पर चाकू मार कर उसको मौत के घाट उतार दिया।

जब सूरज कुमार की मां उसको बचाने के लिए दौड़ी तो अवधेश कुमार ने अपनी मां को भी चाकू मार कर उसको मौत की घाट उतार दिया। जब उसके पिता उसको बचाने आए तो अवधेश कुमार ने अपने पिता पर भी चाकू से हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया है। घटना के बाद आसपास में अफरा-तफरी मच गई। गांव के लोग किसी तरह से आकर झगड़ा छुड़ाएं और घायल को अस्पताल भर्ती कराया। जहां पुलिस ने आरोपी अवधेश को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, उसके पिता शिवनाथ शाह की स्थिति गंभीर बनी हुई है।

जमीन विवाद में हुई हत्या

बलेथा गांव में अपने ही घर के तीन लोगों को चाकू मारकर दो की हत्या अवधेश कुमार ने कर दी। अभी भी कातिल के पिता कि हालात नाजुक बनी हुई है। आपको बता दें कि मृतक की बहन शुभावती देवी ने बताया कि अवधेश कुमार पहले गल्फ रहता था। छह महीने हुए वह गांव आया है और घर में जमीन को लेकर विवाद चल रहा था, जिसको लेकर हमेशा अवधेश कुमार एवं उसका परिवार अपने ही माता-पिता एवं भाई को जान से मारने की धमकी देता रहता था। वहीं, मृतक सूरज कुमार के छह बच्चे हैं, जिसमें चार बच्ची एवं दो बच्चा है। घटना की सूचना पर पहुंची मुफ्फसिल थाना पुलिस अशोक कुमार ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>