Sirohi: Wanted Accused In Rape Case Arrested From Gujarat – Amar Ujala Hindi News Live


पुलिस की गिरफ्त में आरोपी।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
स्वरूपगंज पुलिस ने बलात्कार के मामले में 6 माह से फरार चल रहे वांछित आरोपी को गुजरात से गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार इस मामले में स्वरूपगंज थानाधिकारी कमल सिंह की अगुवाई में टीम ने सामनवा, पीएस सिहोरी, जिला बनासकांठा, गुजरात निवासी वदाराम उर्फ बदनजी पुत्र लालाजी ठाकोर को गुजरात से गिरफ्तार किया है।
पीड़िता ने बुआ और फूफा पर लगाए आरोप
पुलिस के अनुसार इस मामले में पीड़िता ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि पांच जनवरी 2024 को उसकी बुआ और उसका पति उसके घर आए। इन दोनों ने उससे कहा कि तुझे हमारे घर आए बहुत ज्यादा समय हो गया है। दो तीन दिन उनके घर रुककर वापस आ जाना। उन पर विश्वास कर उनके घर चली गई। आरोपियों एमएल ने 2-3 दिन तक घर पर रखा और तीसरे दिन उसे गाड़ी में स्वरूपगंज छोड़ने का कहकर ले गए। जो उसे गुजरात लेकर गए। वहां अनजान व्यक्ति के पास उसे छोड़कर चले गए। तब उसे पता चला कि उसकी बुआ ने पैसे लेकर उसे अनजान व्यक्ति को बेच दिया है। उसने चार माह तक लगातार उसके साथ बलात्कार किया। इस मामले में जांच पिंडवाड़ा वृताधिकारी भंवरलाल चौधरी ने की।