Published On: Sun, Jul 7th, 2024

Sirohi News: Three Smugglers Arrested For Gold Worth Rs 70 Lakh At Ratanpur Border – Amar Ujala Hindi News Live


Sirohi News: Three smugglers arrested for gold worth Rs 70 lakh at Ratanpur border

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


बिछीवाड़ा थाना पुलिस ने राजस्थान-गुजरात के रतनपुर बॉर्डर पर पैदल जा रहे तीन लोगों से 70 लाख रुपये का सोना और 26 लाख रुपये की नकदी पकड़ी। तीनों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी सोना और रकम थैलों में बनाए गए पैकेटों में छिपाकर गुजरात जा रहे थे। नाकाबंदी के दौरान संदेह होने पर इन्हें रोककर तलाशी ली गई तो ये सफलता मिली। पूछताछ के दौरान कोई संतोषप्रद जवाब नहीं दे पाने पर सोना और नकदी को जब्त कर अग्रिम कारवाई शुरू कर दी गई है।

बिछीवाड़ा थानाधिकारी कैलाश सोनी ने बताया कि अवैध कारोबार करने वालों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत राजस्थान-गुजरात के रतनपुर बॉर्डर पर नाकाबंदी कर गाड़ियों की तलाशी ली जा रही थी। उदयपुर से अहमदाबाद नेशनल हाईवे 48 पर रतनपुर बॉर्डर पर तीन लोग गाड़ी से उतरे। तीनों पैदल पैदल जा रहे थे। उनके पास पीठ पर थैले लटके हुए थे। संदिग्ध होने पर तीनों को रोका और पूछताछ की। इस पर वे घबरा गए। पुलिस ने उनके थैलों की तलाशी ली। थैलों में पैकेट बनकर सोने के जेवरात और नकदी मिली। 

तीनों ही लोग जेवरात और नकदी को लेकर कोई जवाब नहीं दे सके। इस पर पुलिस ने जेवरात और नकदी को जब्त कर लिया।  पुलिस ने उनके पास से 962.05 ग्राम सोने के जेवरात और टुकड़े बरामद किए हैं, जिसकी बाजार कीमत करीब 70 लाख रुपये बताई जा रही है। वहीं, 26 लाख 9 हजार 740 रुपए की नकदी पकड़ी गई हैं। इस मामले में भेव थाना पालड़ी एम जिला सिरोही निवासी नरेंद्र कुमार जोगसन पुत्र गोंगाराम मेघवाल, उथमण थाना पालड़ीएम, जिला सिरोही निवासी मुकेश कुमार पुत्र गणेशाराम मेघवाल तथा कुम्हारों का वास गोल, थाना बरलूट जिला सिरोही निवासी चंदूलाल पुत्र जैसाजी सेन को गिरफ्तार किया गया है।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>