Published On: Thu, Jul 4th, 2024

Sirohi News: The Person Who Cheated By Luring Schemes And High Interest Was Arrested – Amar Ujala Hindi News Live


Sirohi News: The person who cheated by luring schemes and high interest was arrested

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


आबूरोड शहर पुलिस ने विभिन्न लुभावनी स्कीमों में ज्यादा ब्याज का लालच देकर उनकी जमाएं लेकर भाग जाने के मामले में वांछित इनामी आरोपी को गिरफ्तार किया है। वह 27 साल से फरार चल रहा था।

पुलिस के अनुसार आबूरोड शहर थानाधिकारी बंशीलाल साद की अगुवाई में सहायक उपनिरीक्षक श्रवण सिंह और प्रवीण सिंह की टीम ने जवाहरनगर, हाल 3/15, एसएसएस अग्रवाल फोर्म, मानसरोवर, पुलिस थाना शिप्रापथ, जिला जयपुर निवासी योगेश शर्मा उर्फ योगेशचंद शर्मा को गिरफ्तार किया है। इस मामले में लुनियापुरा, आबूरोड निवासी पुखराज पुत्र नारायणलाल माली ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि आरोपी योगेश शर्मा कि त्रिवेणी ग्रीनरी किनलिज इंडिया लिमिटेड मुख्यालय 15 डीगी हाउस जयपुर कि शाखा सिरोही और आबूरोड की कंपनी से पंजीकृत थी। उसमें उसके देवजीत नाग, अहनिस कमल भटनागर, मेत्री नाग, प्रतिभा नाग, श्री ए घोष डायरेक्टर और सदस्य थे। 

इन लोगों ने आमजन को विभिन्न लुभावनी स्कीमों से और अधिक ब्याज देने की बात बताकर भ्रमित कर आबूरोड और अन्य आसपास क्षेत्र के लोगों के अपनी कंपनी में खाता खुलवाकर रुपये जमा करवाया और फिर उपरोक्त और अन्य उनके सहयोगी लोगों द्वारा जमा राशि लौटाने के बजाय कार्यालय बंद कर फरार हो गए थे। जिस पर विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई थी। आरोपी पिछले 27 वर्षों से उद्घोषित अपराधी था और पुलिस से लगातार बचा रहता था।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>