Sirohi News: The Accused Wanted For Three And A Half Months In The Case Of Robbery Was Arrested – Amar Ujala Hindi News Live


पुलिस की गिरफ्त में आरोपी।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मंडार पुलिस ने कस्बे में साढ़े तीन माह पूर्व हुई नकबजनी के मामले में वांछित आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी घटना के बाद से ही पुलिस से बचने के लिए लगातार फरार चल रहा था।
मंडार थानाधिकारी रविन्द्रपाल सिंह की अगुवाई में की गई इस कार्रवाई में जिला सांचोर निवासी जगाराम को गिरफ्तार किया गया है। वो इस मामले में वांछित था और लगातार फरार चल रहा था।
पुलिस के अनुसार इस मामले में 7 मार्च 2024 को पीथापुरा निवासी वगताराम प्रजापत ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। उसमें कहा था कि उसके किराए के मकान को सूना देखकर कोई चोर मकान का ताला तोड़कर वहां रखे सोने-चांदी के जेवरात, नकदी और लैपटॉप चुरा ले गए। इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। उस दौरान मामले का पर्दाफाश कर ओमप्रकाश, सुनिल कुमार, शंकरलाल, कुलदीप और रमेश कुमार सोनी को गिरफ्तार कर चुराया गया सामान जब्त किया गया था।