Sirohi News: Rohida Police Arrested Three Accused In The Murder Case At A Wedding – Amar Ujala Hindi News Live
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
पुलिस के अनुसार रोहिड़ा थानाधिकारी जितेन्द्र सिंह की अगुवाई में टीम ने पानीयाफली, वालोरिया, पुलिस थाना रोहिडा, जिला सिरोही निवासी भारमाराम पुत्र सोमाराम गमेती, करण कुमार पुत्र सोमाराम गमेती और रूपणीफली, माण्डवा, पुलिस थाना माण्डवा, जिला उदयपुर निवासी कालुराम पुत्र मीरखा गमेती को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर और जानकारियां जुटाई जा रही हैं। इस मामले में 8 जून 2024 को साडी, पुलिस थाना माण्डवा, जिला उदयपुर निवासी शंकरलाल पुत्र पाबुराम गमेती भील ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि 7 जून 2024 को दिन में करीब पांच बजे उसका पुत्र लसमाराम जो पानीया फली वालोरिया पुलिस थाना रोहिड़ा में एक शादी में आया हुआ था।
यहां पर शादी में नाचने की बात को लेकर आपस मे कहासुनी होने पर पानियाफली निवासी भारमाराम, करण और कालु ने मिलकर धारदार चाकू से पेट में वार कर हत्या कर दी थी। इस पर विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई थी।