Sirohi News Robbery In Abu Road Revealed Two Bikes Seized Four Accused Arrested – Amar Ujala Hindi News Live
आरोपी गिरफ्तार
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
सिरोही में आबूरोड शहर पुलिस द्वारा गत महीने 22 जून की रात को अमरापुरी श्मशान घाट रोड पर मोर्चरी के पास से गुजर रहे एक बाइक सवार को रोककर मारपीट करने एवं डरा-धमका कर उसकी बाइक तथा मोबाइल लूटकर भाग जाने के मामले का पर्दाफाश करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के पास से लूटी गई बाइक और वारदात को अंजाम देने के काम में ली गई दो बाइकों को जब्त किया गया है।
पुलिस के अनुसार, इस मामले में आबूरोड शहर पुलिस थानाधिकारी बंशीलाल की अगुवाई में गठित टीम द्वारा सरीफली, बहादुरपुरा पुलिस थाना आबूरोड सदर निवासी बदाराम पुत्र सिगाराम गरासिया, सुरेश कुमार पुत्र जेठाराम गरासिया, भगाराम पुत्र नवाराम खराड़ी गरासिया और वीरेन्द्र कुमार उर्फ विनिया पुत्र नवाराम खराडी गरासिया को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के पास से लूटी गई बाइक एवं वारदात को अंजाम देने के काम में ली गई दो बाइकें जब्त की गई हैं। मामले में सम्मलित अन्य लोगों की तलाश की जा रही है। कार्रवाई में आबूरोड शहर पुलिस थाना के सहायक उपनिरीक्षक श्रवण सिंह, कांस्टेबल ओमप्रकाश, कैलाश, श्रवण कुमार, हरिराम एवं धर्मेंद्र कुमार सम्मलित रहे।
रास्ता रोककर मारपीट, डरा धमका कर लूट ले गए बाइक और मोबाइल
पुलिस के अनुसार, इस मामले में आबकारी रोड, आबूरोड निवासी श्रवण सिंह ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि 22 जून 2024 की रात को वह बाइक से आकराभट्टा से अपने घर आबकारी आबूरोड जा रहा था। अमरापुरी श्मशान घाट रोड पर पहुंचा तो चार लोगों ने उसे रोका व डरा धमका कर उसके साथ मारपीट की। ये लोग बाइक और उसका एक मोबाइल छीनकर अमरापुरी श्मशान घाट रोड की ओर भाग गए। इस पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई। घटना में पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण कर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान की गई। उसके बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया।