Published On: Sat, Jun 29th, 2024

Sirohi News: One Arrested In The Murder Case In Abu Road, Dispute Was Going On Regarding The Transaction – Amar Ujala Hindi News Live


Sirohi News: One arrested in the murder case in Abu Road, dispute was going on regarding the transaction

राजस्थान
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


आबूरोड शहर पुलिस टीम ने शहर के गांधीनगर क्षेत्र में लेनदेन के विवाद को लेकर 3 दिन पहले हुई युवक की हत्या के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने मृतक के साथ बहसबाजी के दौरान उससे मारपीट की थी, जिससे उसकी मौत हो गई।

आबूरोड शहर पुलिस थानाधिकारी बंशीलाल की अगुवाई में गठित पुलिस टीम ने मामले में मुकेश कुमार पुत्र लक्ष्मणलाल हीरागर को गिरफ्तार किया गया है। गत 26 जून को सरनाम सिंह द्वारा इस मामले में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी कि 25 जून की रात आरोपी प्रशांत गुर्जर, रविन्द्र सिंह उर्फ राहुल सिंह एवं मुकेश कुमार ने उसके बेटे के घर में घुसकर उसके साथ मारपीट कर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद शहर पुलिस थाना टीम का गठन कर मामले की जांच शुरू की गई थी। मुखबिरी एवं तकनीकी टीम की ओर से किए गए प्रयास के बाद एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया। 

पुलिस के अनुसार मृतक एवं आरोपियों के बीच लेनदेन को लेकर विवाद चल रहा था। जिसमें गत 25 जून की रात को बहसबाजी के बाद आरोपियों ने मृतक के साथ मारपीट की और वहां से भाग खड़े हुए। समय पर इलाज नहीं मिलने के कारण उसकी मौत हो गई।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>