Sirohi News: Five Accused Wanted In Assault Case Arrested – Rajasthan News


पुलिस की गिरफ्त में आरोपी।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
आबूरोड रीको पुलिस टीम द्वारा मारपीट के मामले में वांछित पांच आरोपियों को चंद्रावती से गिरफ्तार किया गया है। आरोपी पुलिस गिरफ्तारी से बचने के लिए बीते पांच साल से फरार चल रहे थे।
आबूरोड रीको पुलिस थानाधिकारी सीताराम के अनुसार सिरोही जिले में विभिन्न मामलों में फरार आरोपियों की गिरफ्तारी एवं धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत रीको पुलिस थाना के कांस्टेबल मांगीलाल विश्नोई की अगुवाई में थानास्तर पर एक टीम का गठन किया गया था। टीम द्वारा मारपीट के पांच साल पुराने एक मामले में वांछित आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कई स्थानों पर दबिश दी। इसके बाद चंद्रावती, पीएस आबूरोड रीको जिला सिरोही निवासी ठाकरीराम पुत्र थानाराम देवासी, तेजाराम पुत्र भूराजी देवासी, थानाराम पुत्र भुराजी देवासी एवं वजाराम पुत्र थानाराम देवासी को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया।
आबूरोड में स्पा सेंटर से 4 युवतियों सहित 6 लोग गिरफ्तार
उधर, माउंटआबू पुलिस डीवाईएसपी गोमाराम की अगुवाई में आबूरोड शहर पुलिस की एक टीम द्वारा मानपुर मार्ग पर दरबार स्कूल के सामने स्थित भगवती होटल पर दबिश दी गईं। उस दौरान होटल परिसर में संचालित स्पा में 4 युवतियों सहित 6 लोग संदिग्धावस्था में पाए गए। इस पर उन्हें शांतिभंग में गिरफ्तार किया गया है। आबूरोड शहर पुलिस टीम की इस कारवाई के दौरान आसपास के क्षेत्र में लोगों की भीड़भाड़ हो गई। पुलिस की यह कारवाई शहर में चर्चा का विषय रही। इस दौरान शहर के विभिन्न क्षेत्रों में संचालित स्पा सेंटर संचालकों में भय का माहौल हो गया। इस मामले में शहरवासियों का यह मत है कि प्रभावशाली लोगों के खिलाफ ठोस कारवाई नहीं होने से ये लोग जिम्मेदार पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों से नजदीकियां बढ़ाकर धड़ल्ले से अवैध कामकाज करते रहते है। पुलिस भी कारवाई के नाम पर औपचारिकता पूरी कर अपने कर्तव्यों की इतिश्री कर ली जाती है।