Published On: Sat, Dec 7th, 2024

Sirohi News: Cheated Hotel Owner Of Rs 7.70 Lakh On The Pretext Of Film Shooting, Police Arrested The Accused – Amar Ujala Hindi News Live


Sirohi News: Cheated hotel owner of Rs 7.70 lakh on the pretext of film shooting, police arrested the accused

राजस्थान
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


जिले की पालड़ी एम थाना पुलिस ने झूठा झांसा देकर लगभग 7.70 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने वाले वांछित आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने शिवगंज में 5 लाख रुपये और सरूपगंज में भी इसी तरह से बड़ी रकम हड़पने की वारदात को अंजाम दिया था।

Trending Videos

जानकारी के अनुसार बागसीन, जालौर निवासी प्रतीक्षा होटल के मालिक नारायणसिंह ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि मोतीसिंह पुत्र भैरूसिंह ने उनसे संपर्क कर होटल और उससे जुड़े खेत को बॉलीवुड फिल्म की शूटिंग के लिए इस्तेमाल करने का प्रस्ताव दिया था। आरोपी ने होटल और खेत के लिए रोजाना 32 हजार रुपये किराया और फिल्म सेट लगाने के लिए प्रतिघंटा 65 हजार रुपये एग्रीमेंट का लालच दिया।

इसके बाद आरोपी ने झांसा देकर कहा कि हेलीपैड और शूटिंग परमिशन के लिए 2.70 लाख रुपये का खर्च आएगा, जिसे तुरंत भुगतान करना होगा। झांसे में आकर नारायणसिंह ने आरोपी पर भरोसा करके 20 फरवरी को 1.95 लाख रुपये और 21 फरवरी को 75 हजार रुपये आरटीजीएस के जरिए ट्रांसफर कर दिए। इसके बाद आरोपी ने पीड़ित का फोन उठाना बंद कर दिया। जब लंबा समय बीतने के बाद भी कोई जवाब नहीं मिला, तो नारायणसिंह ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई।

मामले की गंभीरता को देखते हुए पालड़ी एम पुलिस ने तुरंत जांच शुरू की और आरोपी मोतीसिंह को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि आरोपी ने इसी तरह के झूठे प्रलोभन देकर कई और लोगों को भी ठगा है। बहरहाल पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लिया है और मामले की जांच जारी है।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>