Sirohi Crime Vehicle Theft Gang Busted Three Stolen Bikes Seized Accused Arrested – Amar Ujala Hindi News Live


आरोपी गिरफ्तार
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
सिरोही में सरूपगंज पुलिस द्वारा चुरली खेड़ा और ईशरा से हुई बाइक चोरी एवं वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के पास से तीन बाइकें भी जब्त की गई हैं।
सरूपगंज थानाधिकारी कमल सिंह की अगुवाई में टीम द्वारा पाडलवाडा पुलिस थाना कोटडा जिला उदयपुर निवासी कालूराम पुत्र थावराराम गरासिया, जोगीवाडा, पुलिस थाना कोटडा, जिला उदयपुर निवासी मीराराम पुत्र देवाराम गमेती भील एवं सदुलाव, बिकरणी, पुलिस थाना माण्डवा, जिला उदयपुर निवासी शंभूराम पुत्र गुलाराम गरासिया को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के दौरान आरोपियों द्वारा चुरली खेड़ा, ईशरा से बाइक चोरी करना स्वीकार किया गया। इसके बाद आरोपियों की निशानदेही पर चुराई गई तीन बाइक भी जब्त की गई है। मामले में पीड़ित द्वारा गत 16 जून 2024 को चुरली खेड़ा, ईशरा स्कूल ग्राउंड में खड़ी उसकी बाइक को अज्ञात चोरों के चोरी कर ले जाने की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी।
24 घंटे पहले असावा में महिला के साथ हुई लूट के मामले में वांछित आरोपी गिरफ्तार
सिरोही में अनादरा पुलिस द्वारा 24 घंटे पहले असावा में महिला के साथ हुई लूट के मामले में वांछित आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। अनादरा पुलिस थाना के सहायक उपनिरीक्षक मंगल सिंह की अगुवाई में टीम द्वारा सिरोडी, पुलिस थाना अनादरा जिला सिरोही निवासी अमृत पुत्र बाबुलाल उर्फ फूआ वागरी को गिरफ्तार किया गया है।
आरोपी द्वारा 20 जून 2024 को असावा गांव के उकी देवी घर के आंगन में पीड़िता से पीने का पानी मांगा था। जब महिला पानी पिलाकर लोटा लेकर वापस घर में आ रही थी एवं बरामदा में पहुंची तो आरोपी पीछे-पीछे पीड़िता को रोककर उसका मुंह दबाया तथा बाएं कान में पहना सोने का टोपस खींचकर कान तोड़कर टोपस लूटकर लेकर भाग गया। पीड़िता के बाएं कान की बूट टूट जाने से चोट आई थी। इसके बाद मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई थी। इस कार्रवाई में हेड कांस्टेबल ताराराम, कांस्टेबल हरजीराम, पुष्पेन्द्र सिंह, शैताना राम, राजेन्द्र सिंह, गोविन्द राम एवं मित्र सिंह की टीम सम्मिलित रही।