Published On: Sun, Dec 8th, 2024

Sirohi Crime: Miscreants Attacked Bike Riders With Knives With The Intention Of Robbery – Amar Ujala Hindi News Live


Sirohi crime: Miscreants attacked bike riders with knives with the intention of robbery

सुरक्षा की मांग को लेकर थानें में दिया ज्ञापन।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


आबूरोड सदर पुलिस थानांतर्गत करौली गांव में बीती रात को छह अज्ञात नकाबपोश बदमाशों ने एक मोटरसाइकिल सवार पर छुरी से हमला कर दिया। मोटरसाइकिल सवार और उनके साथ चल रहे एक अन्य व्यक्ति ने सूझबूझ और बहादुरी दिखाते हुए एक बदमाश एवं उसके हाथ में छुरी को पकड़ लिया। ये देखकर बदमाश छुरी और चप्पल वहीं छोड़कर भाग खड़े हुए। इसके बाद पीड़ित ने आबूरोड सदर पुलिस को सूचना दी। पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे, जहां उन्हें छुरी और चप्पल सौंप दी। 

Trending Videos

इस घटना से नाराज ग्रामीण रविवार को सदर थाना पहुंचे। कार्यवाहक थानाधिकारी गोकुलराम को ज्ञापन देकर इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति की रोकथाम के लिए समुचित प्रबंध करवाने की मांग की।

मामले में पुलिस अधीक्षक के नाम सौंपे ज्ञापन में ग्रामीणों को बताया कि गत शनिवार रात करीब 8 बजे कारौली पीएस आबूरोड सदर निवासी महावीर सिंह पुत्र बलभद्र सिंह अपनी बाइक से अपने घर जा रहे थे। वे वृद्धाश्रम के पास पहुंचे ही थे तभी वहां पहले से तीन मोटरसाइकिलों पर नकाबपोश बदमाश खड़े थे। 

बदमाशों ने लूट की नीयत से उसे रोक लिया तथा एक बदमाश ने छुरी ने उस पर हमला कर दिया। ये देखकर उसके साथ जगदीश सिंह ने उसकी छुरी पकड़ ली। इसके बाद ये बदमाश और अन्य अज्ञात लोग वहां से भाग खड़े हुए। पुलिस को मौके पर बुलवाकर बदमाशों द्वारा छोड़ी गई छुरी एवं चप्पलों को सौंप दिया गया। 

ज्ञापन में ग्रामीणों ने बताया कि यह मार्ग कारौली एवं पाण्डूरी गांव के लोगों की आवाजाही का मुख्य मार्ग है। इस घटना से ग्रामीणों में भय का माहौल बना है। हमेशा इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति होने का अंदेशा बना रहता है। ज्ञापन में रात्रिकालीन गश्त बढ़ाने एवं सुरक्षा के समुचित प्रबंध करवाने की मांग की गई है। ज्ञापन देने वालों में शंकरसिंह अर्जुनराम, नारायण एवं वालसिंह आदि मौजूद रहे।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>