Sirmaur Police Head Constable Case Police Headquarters Sought Report On The Head Constable Case – Amar Ujala Hindi News Live
पुलिस मुख्यालय हिमाचल प्रदेश
– फोटो : अमर उजाला नेटवर्क
विस्तार
हिमाचल पुलिस मुख्यालय ने सिरमौर के कालाअंब थाना में तैनात हेड कांस्टेबल जसवीर सैनी से जुड़े मामले की रिपोर्ट तलब की है। इस मामले में वीडियो वायरल होने के बाद विभाग की भी किरकिरी हुई थी। ऐसे में पुलिस मुख्यालय ने इस मामले को गंभीरता से लिया है।
सोशल मीडिया पर अधिकारियों के खिलाफ वीडियो जारी होने के बाद हेड कांस्टेबल लापता हो गया था। बाद में उसे हरियाणा से ढूंढ निकाला गया। लोगों के विरोध के बाद पुलिस मुख्यालय ने मामले की जांच डीआईजी सीआईडी को सौंपी। अब इसकी जांच स्थानीय पुलिस कर रही है। उल्लेखनीय है कि पंजाब के कुछ लोगों ने बीते दिनों देवनी सड़क पर स्थानीय लोगों के साथ मारपीट की थी। इसका वीडियो जारी हुआ है।
पीड़ितों ने पंजाब से संबंध रखने वाले लोगों के खिलाफ थाना में शिकायत दर्ज करवाई। इसके बाद इस मामले की जांच का जिम्मा हेड कांस्टेबल जसवीर सैनी को सौंपा गया। 12 जून शाम को सोशल मीडिया पर कालाअंब पुलिस थाना में तैनात हेड कांस्टेबल और मारपीट के मामले में जांच अधिकारी जसवीर सैनी का वीडियो वायरल होना शुरू हुआ। वीडियो में हेड कांस्टेबल ने अपने उच्च अधिकारी पर कथित प्रताड़ित करने और साथ ही आरोपी पक्ष पर धारा 307 लगाने का दबाव बनाने का आरोप लगाया था। वीडियो में जसवीर सैनी ने ऑन कैमरा अपनी नौकरी से त्यागपत्र देने की घोषणा भी की थी। इसके बाद हेड कांस्टेबल लापता हो गया था।