Published On: Sat, May 24th, 2025

Sir Sanghchalak Mohan Bhagwat will come to Nagaur tomorrow | राजस्थान में 3 दिन रहेंगे RSS सरसंघचालक मोहन भागवत: नागौर में कार्यकर्ता ट्रेनिंग कैंप में रुकेंगे; सुरक्षा में तैनात रहेंगे 350 जवान – Nagaur News


राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के सर संघचालक मोहन भागवत तीन दिन राजस्थान में रहेंगे। वे रविवार शाम नागौर पहुंचेंगे। वे नागौर में 17 मई से चल रहे 20 दिवसीय कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर में हिस्सा लेंगे। मोहन भागवत तीन दिन तक (28 मई तक) नागौर में ही रुकें

.

प्रशिक्षण शिविर वर्ग के सर्वाधिकारी हनुमान सिंह देवड़ा ने बताया- नागौर के कोतवाली थाना इलाके में स्थिति शारदापुरम की शारदा बालिका विद्यापीठ में 17 मई-6जून तक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की अखिल भारतीय योजना के तहत स्वयंसेवकों के शारीरिक, मानसिक व बौद्धिक विकास के लिए कैंप लगाया गया है।

शनिवार को पुलिस ने शारदापुरम इलाके में सघन चेकिंग अभियान चलाया।

शनिवार को पुलिस ने शारदापुरम इलाके में सघन चेकिंग अभियान चलाया।

यह कैंप हर साल लगता है। सर संघचालक मोहन भागवत इसी कैंप में 3 दिन तक शामिल रहेंगे। इस प्रवास के दौरान वे स्वयंसेवकों के साथ नियमित दैनिक कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। कैंप में राजस्थान भर के सभी जिलों से 40 वर्ष से कम आयु के 284 स्वयंसेवक भाग ले रहे हैं।

इस 20 दिवसीय ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षणार्थियों को मोहन भागवत संबोधित करेंगे। 28 मई को मोहन भागवत वापस लौट जाएंगे। बता दें कि मोहन भागवत पहले भी इस तरह के कैंप में 2 बार आ चुके हैं।

सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए

जानकारी के अनुसार- सर संघचालक मोहन भागवत के आगमन को लेकर नागौर में पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था की गई है। शारदापुरम की सभी सड़कों पर बैरिकेड्स लगाए गए हैं। वाहनों की सख्त चैकिंग की जा रही है।

कल शाम को मोहन भागवत के नागौर पहुंचने के साथ ही शारदा बाल निकेतन संबंधित स्कूलों की चारों तरफ की सड़कों को नो व्हीकल जोन बना दिया जाएगा। शहर में सड़कों को ठीक करने और संकेतकों को दुरुस्त करने का काम भी किया जा रहा है।

शहर के अहिंसा सर्किल से हनुमान मंदिर होकर पूर्व सभापति के घर की तरफ डामर सड़क बनाई गई है। पुलिस-प्रशासन भी इंतजामों में कोई कसर नहीं छोड़ रहा है। हालांकि पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मोहन भागवत की यात्रा पर कुछ भी बोलने से बच रहे हैं।

कोतवाली थाना इलाके के शारदापुरम इलाके में चारों तरफ के रास्तों पर बैरिकेडिंग की गई है।

कोतवाली थाना इलाके के शारदापुरम इलाके में चारों तरफ के रास्तों पर बैरिकेडिंग की गई है।

शारदा बालिका विद्यापीठ में मोहन भागवत 3 दिन रुकेंगे।

शारदा बालिका विद्यापीठ में मोहन भागवत 3 दिन रुकेंगे।

मोहन भागत के आगमन को लेकर नई सड़क बिछाई गई।

मोहन भागत के आगमन को लेकर नई सड़क बिछाई गई।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>