Singham Again Vs Bhool Bhulaiyaa 3: हिट के दावों की ये रही पूरी पड़ताल, 100 करोड़ तक होगा ट्रेड का नुकसान

दिवाली रिलीज की दोनों फिल्में ‘सिंघम अगेन’ और ‘भूल भुलैया 3’ के निर्माता इन फिल्मों के सिनेमाघरों तक पहुंचने से पहले ही ये दावा कर चुके हैं कि उन्होंने इन फिल्मों से टेबल पर ही मुनाफा कमा लिया है। मतलब ये कि दोनों फिल्में सिनेमाघरों में चलें न चलें, उनकी तिजोरी से निकला पैसा मोटे मुनाफे के साथ वापस उनकी तिजोरी में लक्ष्मी पूजा से पहले ही पहुंच चुका है। लेकिन, सिनेमा की असली जज जनता होती है, जनता ने इन फिल्मों को कहां तक पहुंचाया, ये जानना इसलिए भी दिलचस्प है क्योंकि दोनों ही फिल्मों की सफलता को जनता के दिमाग में बिठाने की कोशिशें जारी हैं। हालांकि, हकीकत ये है कि इन दोनों फिल्मों के एक साथ आ जाने के चलते फिल्म कारोबार का कम से कम 100 करोड़ रुपये का नुकसान इस त्योहार पर होता दिख रहा है।
पहले बात फिल्म ‘सिंघम अगेन’ की। फिल्म में विलेन का किरदार करने वाले अर्जुन कपूर ने फिल्म की रिलीज के बाद सबसे पहले फिल्म को हिट बताने और अपने किरदार की तारीफ में अपने ही सोशल मीडिया पर कसीदे काढ़ने की शुरुआत की। फिर, इसमें उन्हें अपनी पीआर टीम का अद्भुत साथ मिला। मीडिया में सेटिंग्स हुईं। अब फिल्म के मुख्य हीरो अजय देवगन और निर्देशक रोहित शेट्टी भी फिल्म के ‘सक्सेस’ इंटरव्यू देना शुरू कर चुके हैं। लेकिन, प्रसिद्ध ट्रेड पत्रिका ‘फिल्म इनफॉर्मेशन’ की मानें दोनों फिल्मों ने रिलीज के पहले हफ्ते में उतना शानदार कारोबार नहीं किया है जितने की उम्मीद रही।
धीरे धीरे अब ये दर्शकों को भी समझ आने लगा है कि फिल्म का ‘बजट निकालना’, ‘सौ करोड़ी क्लब में शामिल होना’, ये सब पीआर के टोटके हैं और इससे वह अपने मुताबिक लिखने वाली मीडिया में सुर्खियां बनाते रहते हैं। किसी फिल्म को हिट होने के लिए अपनी रिलीज के पहले ही दिन अपने बजट के 20 फीसदी के बराबर या उससे ज्यादा ओपनिंग लेनी ही चाहिए और फिल्म को रिलीज के पहले हफ्ते में ही बजट के बराबर कमाई कर लेनी चाहिए। यहां ये याद रखना जरूरी है कि किसी भी फिल्म की बॉक्स ऑफिस पर होने वाली नेट कमाई (ग्रॉस कमाई से फिल्म चलाने का खर्च निकालकर बची रकम) का अधिकतम 35 से 40 फीसदी हिस्सा ही निर्माता के पास वापस पहुंचता है।
फिल्म ‘सिंघम अगेन’ के सितारों के सितारे बुलंदी पर बने रहें, इसके लिए फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर कम से कम 700 करोड़ रुपये कमाना जरूरी है। फिल्म के सितारों को इसके दूसरे और तीसरे हफ्ते मे कोई बड़ा कंपटीशन न होने के चलते फिल्म के करीब 500 करोड़ रुपये कमा लेने की उम्मीद बनी हुई है। उधर, फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ के हीरो कार्तिक आर्यन फिल्म की सारी सफलता अपनी झोली में डालने के लिए बेताब हैं। वह इन दिनों दुबई में पार्टी कर रहे हैं। रिलीज के बाद फिल्म की सफलता में हिस्सेदारी के लिए विद्या बालन चाहती हैं कि लोग उनके बारे में भी लिखें, लेकिन उनकी पीआर टीम का तरीका अलग ही है। माधुरी दीक्षित ने खुद को इस झमेले से अब तक दूर रखा है।