Shri Renuka Ji Mela Concluded With The Return Of The Deities Home – Amar Ujala Hindi News Live


राज्यपाल शिवप्रताप शुक्ल अंतरराष्ट्रीय रेणुका मेला में देवताओं को विदा करते हुए।
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विस्तार
देवताओं की घर वापसी के साथ ही पांच दिनों से चल रहा अंतरराष्ट्रीय रेणुका मेला शुक्रवार को संपन्न हो गया। राज्यपाल शिवप्रताप शुक्ल ने परंपरा के अनुसार देव पालकियों को कंधा देकर विदा करने के साथ मेले का विधिवत समापन किया। इसके साथ ही मेले में पधारे देवता अपने देवस्थलों की ओर प्रस्थान कर गए। इससे पूर्व उन्होंने भगवान परशुराम मंदिर में पूजा-अर्चना करके उनसे आशीर्वाद भी प्राप्त किया।
ढोल-नगाड़़े, बैंड-बाजों व शंख की मधुर धुनों के बीच की गई देव विदाई के चलते रेणुका घाटी भक्ति रस में डूब गई। राज्यपाल के साथ सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भक्ति भाव के साथ देवताओं को विदाई दी। राज्यपाल ने मेले के सफल आयोजन को लेकर जहां जिला प्रशासन की पीठ थपथपाई, वहीं क्षेत्रवासियों को मेले को शुभकामनाएं भी दीं।
इस मौके पर लेडी गवर्नर जानकी शुक्ल, नाहन के विधायक अजय सोलंकी, पूर्व विधायक कंवर अजय बहादुर सिंह, उपायुक्त सुमित खिमटा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रमन कुमार मीणा, अतिरिक्त उपायुक्त एलआर वर्मा, एसडीएम नाहन राजीव सांख्यान, एसडीएम संगड़ाह सुनील कायथ, तहसीलदार ददाहू जय सिंह ठाकुर व सीईओ भरत सिंह ठाकुर सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, रेणुका विकास बोर्ड के अन्य सदस्य व पदाधिकारी मौजूद रहे।