Shravani Mela : पहली सोमवारी को जलाभिषेक के लिए तैयारी पूरी, बाबा गरीबनाथ मंदिर में श्रद्धालु करेंगे जलाभिषेक
![](https://net4newsonline.in/wp-content/uploads/2024/05/ad6-min.jpg)
![Shravani Mela : पहली सोमवारी को जलाभिषेक के लिए तैयारी पूरी, बाबा गरीबनाथ मंदिर में श्रद्धालु करेंगे जलाभिषेक Shravani Mela : Jalabhishek in Baba Garibnath temple muzaffarpur sultanganj bhagalpur devghar bihar news](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2024/07/21/shravani-mela-jalabhishek-in-baba-garibnath-temple-muzaffarpur-sultanganj-bhagalpur-devghar-bihar_6df9fa865dc077b48918dad2e7c3a39a.jpeg?w=414&dpr=1.0)
बाबा गरीबनाथ मंदिर
– फोटो : अमर उजाला डिजिटल
विस्तार
बाबा गरीब नाथ मंदिर में आज रात 12 बजे से कांवरिया और श्रद्धालु जलाभिषेक करेंगे। इसको लेकर प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गई है। जिला प्रशासन ने तैयारी का जायजा भी लिया। इस संबंध में मुजफ्फरपुर डीएम सुब्रत सेन ने कहा कि सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और आज रात से जलाभिषेक शुरू कर दिया जायेगा। इसको लेकर मंदिर के पास में घेरा लगाया गया है और इसी के माध्यम से भक्त जलाभिषेक करेंगे।