Shravan Ashtami Navratri Begins In Jwalamukhi Temple Kangra – Amar Ujala Hindi News Live


ज्वालामुखी में श्रावण अष्टमी नवरात्र शुरू
– फोटो : संवाद
विस्तार
हिमाचल प्रदेश के शक्तिपीठ ज्वालामुखी मंदिर में श्रावण अष्टमी नवरात्र का भव्य आगाज सोमवार को हुआ। शक्तिपीठ को रंग बिरंगी लाइटों से सजाया गया है। सोमवार सुबह ज्वालामुखी मंदिर में बारिश के कारण श्रद्धालुओं की भीड़ कम देखने को मिली। सुबह 5:00 बजे श्रद्धालु मां ज्वाला की पवित्र ज्योतियों के दर्शन करने के लिए कम संख्या में पहुंचे। ज्वालामुखी विधायक संजय रत्न, मंदिर अधिकारी व तहसीलदार मनोहर लाल शर्मा, न्यास सदस्यों ने विधिवत पूजा-अर्चना व कन्या पूजन से श्रावण अष्टमी नवरात्र का शुभारंभ किया। के दौरान मंदिर के अंदर नारियल, ढोल-नगाड़े ले जाना पूर्ण प्रतिबंधित रहेगा। साथ ही धारा 144 लागू होने पर किसी भी प्रकार के हथियार या आग्नेय वास्तु मंदिर क्षेत्र में ले जाना वर्जित है। पुलिस के 50 होमगार्ड सुरक्षा व्यवस्था संभाल रहे हैं और 50 अतिरिक्त कर्मी नियुक्त किए गए हैं।