{“_id”:”67361690e5a9ef47a008c1ea”,”slug”:”shimla-vocational-teachers-protest-ends-after-assurance-from-education-minister-rohit-thakur-2024-11-14″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Shimla Vocational Teachers Protest: शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर के आश्वासन के बाद वोकेशनल शिक्षकों का धरना खत्म”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
वीरवार शाम को शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने चौड़ा मैदान जाकर शिक्षकों से मुलाकात की। इस दौरान शिक्षा मंत्री ने हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। जिसके बाद शिक्षा मंत्री के आश्वासन के बाद धरना समाप्त कर दिया गया है।
शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर के वोकेशनल शिक्षकों से मिलते हुए। – फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विस्तार
शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर के आश्वासन के बाद वोकेशनल शिक्षकों का धरना समाप्त हो गया है। 11 दिनों से प्रदर्शन कर रहे शिक्षकों से वीरवार शाम को शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने चौड़ा मैदान जाकर शिक्षकों से मुलाकात की। इस दौरान शिक्षा मंत्री ने हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया।
शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने बताया कि राज्य सरकार वोकेशनल शिक्षकों के प्रतिनिधियों के साथ बैठकर बातचीत करेगी। इसके बाद कोई रास्ता निकाला जाएगा। उन्होंने वोकेशनल शिक्षकों से धरना प्रदर्शन खत्म कर वापस घर लौटने का आग्रह किया। धरना प्रदर्शन पर बैठे कई शिक्षकों को कंपनियों की ओर से 25 नवंबर तक वापस स्कूल में काम पर न लौटने की स्थिति में टर्मिनेट करने का नोटिस भी जारी कर दिया गया था। उधर, वोकेशनल शिक्षक संघ के अध्यक्ष अश्वनी ढटवालिया ने कहा कि शिक्षा मंत्री के आश्वासन के बाद धरना समाप्त कर दिया गया है। शिक्षा मंत्री ने सभी मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया है।