Published On: Mon, Jun 17th, 2024

Shimla Summer Festival 2024 Second Cultural Evening Of Summer Festival – Amar Ujala Hindi News Live


Shimla Summer Festival 2024 Second cultural evening of Summer Festival

अंतरराष्ट्रीय ग्रीष्मोत्सव की दूसरी संध्या पर रिज पर नाचते युवा।
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

विस्तार


अंतरराष्ट्रीय ग्रीष्मोत्सव शिमला की दूसरी सांस्कृतिक संध्या में बॉलीवुड गायक साज भट्ट और कव्वाल रुहदारी ने शानदार प्रस्तुतियां दीं। उन्होंने एक घंटे तक श्रोताओं को बांधा रखा है। साज भट्ट ने मेरा नाम जोकर और वो लम्हे आदि फिल्मी गाने गाए। इससे पहले चंडीगढ़ से आए रुहदारी कव्वाल ने कव्वाली गाकर समा बांधा। उन्होंने ये जो हल्का-हल्का सुरूर और दिल मोड़ दे गाने गाकर वाहवाही बटोरी। दर्शकों ने फोन की फ्लैश लाइट जलाकर गायकों का हौसला बढ़ाया। दूसरी सांस्कृतिक संध्या में विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। इस दौरान हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता, उनकी पत्नी बिमला गुप्ता, उप-मुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया, महाधिवक्ता अनूप रतन भी विशेष रूप से मौजूद रहे। डीसी अनुपम कश्यप ने सबको सम्मानित किया। ग्रीष्मोत्सव में उत्तर क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र पटियाला (एनजेडसीसी) के कलाकारों ने भी शानदार प्रस्तुतियां दीं।

इस दौरान ऑकलैंड हाउस स्कूल, छोटा शिमला, फागली, क्रिसेंट पब्लिक स्कूल टुटू के छात्रों ने भी प्रस्तुतियां दीं। उत्सव में पंकज डोगरा, रोहिणी डोगरा, शिवानी ठाकुर, पंकज ठाकुर, अनुज शर्मा और हनी नेगी ने भी लोगों का मनोरंजन किया। कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार गांधी, अतिरिक्त उपायुक्त अभिषेक वर्मा, आयुक्त नगर निगम शिमला भूपेंद्र अत्री, अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी (कानून एवं व्यवस्था) अजीत भारद्वाज, अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी (प्रोटोकॉल) ज्योति राणा, सहायक आयुक्त गोपाल चंद शर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

 

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>