Shimla Summer Festival 2024 Program Details Daler Mehndi And Bollywood Singers Performance Night Special – Amar Ujala Hindi News Live


डिजाइन फोटो।
– फोटो : अमर उजाला नेटवर्क
विस्तार
अंतरराष्ट्रीय शिमला समर फेस्टिवल की स्टार नाइट में प्रसिद्ध पंजाबी गायक दलेर मेंहदी धमाल मचाएंगे। समर फेस्टिवल लिए जिला प्रशासन ने तैयारियों पूरी कर स्टेज तैयार कर लिया है। राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल शनिवार को रिज मैदान पर फेस्टिवल का शुभारंभ करेंगे। फेस्टिवल में प्रसिद्ध पार्श्व गायक साज भट्ट (बालीवुड सिंगर) और गायिका महालक्ष्मी अय्यर ठाकुर धमाल मचाएंगी। इसके अलावा हिमाचल के नाटी किंग कुलदीप शर्मा भी प्रस्तुति देंगे।
उपायुक्त अनुपम कश्यप ने बताया कि 15 जून को समर फेस्टिवल की पहली सांस्कृतिक संध्या का आगाज नाटी किंग कुलदीप शर्मा करेंगे। 16 जून को कव्वाल एवं पार्श्व गायक साज भट्ट हिंदी गीतों पर प्रस्तुति देंगे। 17 जून को पार्श्व गायिका महालक्ष्मी अय्यर के नाम सांस्कृतिक संध्या रहेगी। 18 जून को स्टार नाइट में प्रसिद्ध पंजाबी गायक दलेर मेंहदी आकर्षण का केंद्र होंगे। यह हिंदी और पंजाबी गानों पर धूम मचाएंंगे। लैमन बैंड भी प्रस्तुतियां देंगे। इसके अलावा लोक कलाकार और स्कूली बच्चे भी पहाड़ी गीतों पर प्रस्तुतियां देंगे।
उत्तर क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र पटियाला के कलाकार भी कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे। महानाटी, पुष्प प्रदर्शनी, डॉग शो, हेल्दी बेबी, वॉलीबाल, बैडमिंटन, शतरंज, ठोडा, ताइक्वांडो प्रतियोगिता और फैशन शो भी कार्यक्रम का हिस्सा होंगे। फेस्टिवल में उतर क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र पटियाला के कलाकार रिज, मालरोड और स्कैंडल प्वाइंट पर प्रस्तुतियां देंगे। इसमें उत्तराखंड के कलाकार (जोनसारी), राजस्थान के कलाकार (बहरूपिया, कच्चीघोड़ी, बायोस्कोप एवं कठपतुली), उत्तरप्रदेश के कलाकार (बरसाना की होली और मयूर नृत्य), पंजाब के कलाकार (भांगड़ा) पर प्रस्तुति देंगे।
राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल 15 जून को फेस्टिवल का शुभारंभ करेंगे। 16 जून को हिमाचल विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया, 17 जून को उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री और 18 जून को समापन समारोह में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे।