Published On: Thu, Jun 20th, 2024

Shimla Sexually Harassment Case Accused Has Been A Commando In Police – Amar Ujala Hindi News Live


Shimla Sexually Harassment Case Accused Has Been A commando In Police

सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


नेरवा तहसील के एक स्कूल की 11 छात्राओं से अश्लील हरकतें करने का आरोपी पुलिस का कमांडो रह चुका है। उसने ड्यूटी के दौरान एक व्यक्ति की हत्या की थी। इसके बाद उसे उम्र कैद हुई। करीब डेढ़ साल पहले ही वह घर लौटा था। अब पुलिस उसे फिर जेल पहुंचाने की तैयारी में है।

आरोपी की उम्र करीब 55 साल बताई जा रही है। वह पुलिस बटालियन पंडोह में सेवारत था। करीब बीस साल पहले उसने ड्यूटी के दौरान सर्विस हथियार से एक व्यक्ति की हत्या की थी। हत्या के मामले में न्यायालय ने उससे उम्र कैद की सजा सुनाई थी। अब सजा काटने के बाद करीब डेढ़ साल पहले जेल से घर पहुंचा तो गुजारे के लिए स्कूल के साथ छोटी सी दुकान शुरू की थी। यहां पर फिर उसकी छात्रों के साथ अश्लील गतिविधियों में संलिप्तता सामने आई है।

ग्रामीण बताते हैं कि उससे हर व्यक्ति दूरी बनाए रखता है। आरोपी को पुलिस में शिकायत की भनक लगती तो फरार होने की पूरी कोशिश में था। आखिर पुलिस ने शिमला के समीप से गिरफ्तार कर लिया है। अब दोबारा आरोपी को सलाखों के पीछे पहुंचाने के लिए पुलिस सबूत तैयार कर रही है। अभी आरोपी से पूछताछ की जा रही है।

एसडीपीओ चौपाल सुशांत शर्मा ने बताया कि आरोपी सत्य प्रकाश शर्मा (55) निवासी बूड़क डाकघर खगना चौपाल की स्कूल के पास ही डेली नीड्स, मनियारी, किराना व कापी-पेंसिल की दुकान है। विद्यार्थी उससे सामान खरीदते हैं। आरोप है कि छात्राएं जब उसकी दुकान पर सामान लेने जाती थीं तो वह उन्हें अश्लील तरीके से छूता था। यह सब कई दिनों से चल रहा था। आरोपी ने 11 छात्राओं के साथ इस तरह की अश्लील हरकतें कीं। स्कूल के मुख्याध्यापक ने बताया कि एक छात्रा ने दुकानदार की अश्लील हरकतों की जानकारी स्कूल की यौन उत्पीड़न निवारण समिति की अध्यक्ष को दी। अध्यक्ष ने इस विषय में समिति की बैठक बुलाकर सदस्यों को पूरे मामले से अवगत करवाया। इसके पश्चात स्कूल प्रबंधन समिति और यौन उत्पीड़न निवारण समिति की संयुक्त बैठक बुलाकर मामले पर चर्चा करने के बाद पुलिस थाना चौपाल में रपट दर्ज करवाई।

एसडीपीओ ने बताया कि पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार करने के लिए उसकी दुकान व घर पर छापा मारा, लेकिन वह फरार हो गया था। पुलिस ने टीमें बनाकर उसकी तलाश में विभिन्न स्थानों पर दबिश दी। शाम को उसे शिमला के समीप गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने पीड़ित छात्राओं के धारा 161 के तहत बयान ले लिए गए हैं। बताया जा रहा है कि आरोपी पुलिस की पंडोह मामले में कंमोडा था। सर्विस रिवॉल्वर से ही उसने एक व्यक्ति की हत्या की थी।

 

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>